मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव का आयोजन, ड्राफ्ट पर होगी चर्चा - भोपाल न्यूज

मध्यप्रदेश के 64वें स्थापना दिवस के मौके पर कमनलाथ सरकार प्रदेश की जनता को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने किए 1 नवंबर से दो दिवसीय स्वास्थ्य कॉन्क्लेव का आयोजन करने जा रही है.

राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव

By

Published : Oct 31, 2019, 10:16 PM IST

भोपाल। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और हर नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार जल्द ही कानून बना सकती है, जिसके लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा 1 और 2 नवंबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है.

राइट टू हेल्थ कॉन्क्लेव

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में चर्चा की जाएगी कि स्वास्थ्य के अधिकार का स्वरूप कैसा होना चाहिए. कैसे प्रदेश के हर एक नागरिक को इसका अधिकार दिया जा सकता है और इसका उद्देश्य क्या होगा.


इस कॉन्क्लेव में सांसद, मंत्री के साथ-साथ डॉक्टर्स भी शामिल होंगे. दो दिवसीय कॉन्क्लेव में हुई चर्चाओं के आधार पर निष्कर्ष निकालकर स्वास्थ्य के अधिकार का ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा.

बता दें कि स्वास्थ्य का अधिकार कानून के लिए 3 अगस्त को स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया था. कमेटी ने राइट टू हेल्थ के लिए स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े स्टेकहोल्डर से चर्चा कर उनके सुझाव लेने की राय दी थी. जिसके बाद समय-समय पर इस कमेटी की बैठक होती रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details