भोपाल। प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने और हर नागरिक को स्वास्थ्य का अधिकार देने के लिए सरकार जल्द ही कानून बना सकती है, जिसके लिए प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा 1 और 2 नवंबर को दो दिवसीय स्वास्थ्य कॉन्क्लेव का आयोजन भी किया जा रहा है.
स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में चर्चा की जाएगी कि स्वास्थ्य के अधिकार का स्वरूप कैसा होना चाहिए. कैसे प्रदेश के हर एक नागरिक को इसका अधिकार दिया जा सकता है और इसका उद्देश्य क्या होगा.