भोपाल।फिल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. राजधानी भोपाल में जागृत हिंदू मंच ने टीटी नगर थाने पहुंचकर ऋचा चड्ढा के खिलाफ एक शिकायती आवेदन पत्र दिया है, जिसमें उनके द्वारा सेना के अधिकारी के ट्वीट को एक कमेंट के साथ रिट्वीट करने के मामले में शिकायत दर्ज कर मामला कायम करने की मांग की. बीते रोज हीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अभिनेत्री ऋचा चड्ढा को नसीहत देते हुए कहा था कि सेना और सिनेमा में अंतर करना सीखें. उन्होंने यह भी कहा था कि शिकायत मिली है और उन्होंने पुलिस से विशेषज्ञों से राय लेने की बात भी कही थी.
भोपाल में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा के खिलाफ दर्ज हो सकती है मामला: अभिनेत्री ऋचा चड्ढा द्वारा भारतीय सेना के विरूद्ध टि्वटर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरूद्ध जाग्रत हिन्दू मंच ने टीटी नगर थाने में यह आवेदन दिया है. बता दें कि भारतीय सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टीनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी ने बयान दिया था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पी.ओ.के.) को वापस लेने के आदेश को पूरा करने के लिये तैयार है. हम सरकार के आदेश का इंतजार कर रहे हैं, हम जल्द ही आपरेशन पूरा करेंगे. उपेन्द्र द्विवेदी के ट्वीट को रिट्वीट करते हुये ऋचा चड्ढा ने लिखा “Galwan says hi". एक्ट्रेस के इस ट्वीट के बाद से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.