भोपाल।रक्षाबंधन के त्योहार पर यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन चलवाने का फैसला लिया है. यह ट्रेन रीवा-हबीबगंज रक्षाबंधन स्पेशल ट्रेन के नाम से चलाई जाएगी. इस ट्रेन की दो ट्रिप हैं.
15 अगस्त को रीवा से भोपाल तक दौड़ेगी 'रक्षाबंधन एक्सप्रेस'
रक्षाबंधन के मद्देनजर यात्रियों की सुविधा के लिए भोपाल रेल मंडल ने हबीबगंज रेलवे स्टेशने से रीवा के लिए स्पेशल ट्रेन चलवाने का फैसला लिया है. इस ट्रेन का नाम रीवा-हबीबगंज रक्षाबंधन स्पेशल है.
15 अगस्त को रीवा से भोपाल तक दौड़ेगी रक्षाबंधन स्पेशल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 02189 जो 17,18 अगस्त को हबीबगंज से रीवा के लिए चलेगी. वहीं भोपाल रेल मंडल ने रीवा से हबीबगंज के लिए 16,17,18 अगस्त को ट्रेन 02190 का इंतजाम किया है.
त्यौहारों पर रीवा रूट पर यात्रियों की संख्या दोगुनी से ज्यादा हो जाती है. जिसके चलते हर बार यात्रियों की सुविधाओं के लिए भोपाल रेल मंडल इस रूट पर स्पेशल ट्रेन चलवाता है. इससे पहले भी भोपाल रेल मंडल ने 10, 11, 12 और 14 अगस्त को हबीबगंज और रीवा के बीच स्पेशल ट्रेन चलवाई थी.