भोपाल।राज्य सरकार मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई भी रही है. सभी विभागों ने कार्रवाई की समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अब तक किए गए कार्यों का बिंदुवार विवरण लिया है.
इसके अलावा उन्होंने उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा है, जो इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं. मंत्री तुलसी सिलावट ने ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर निलंबित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य सुरक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि रासुका के तहत कार्रवाई की जाए.
मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता रैली आयोजित की जाए. रैली में जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ गणमान्य लोगों और आमजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े-बड़े संस्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच को प्राथमिकता दें. सभी तरह के पैकेज्ड फूड, दूध, पनीर, मावा की लगातार जांच जारी रहे.