मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मिलावटखोरों के खिलाफ की जाए रासुका के तहत कार्रवाई: मंत्री तुलसी सिलावट

भोपाल में मिलावट के खिलाफ की गई कार्रवाई की समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली और मिलावट करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

review meeting was held at the Ministry in Bhopal
मंत्री तुलसी सिलावट ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Jan 14, 2020, 7:50 AM IST

भोपाल।राज्य सरकार मिलावट के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसके तहत जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की टीम कार्रवाई भी रही है. सभी विभागों ने कार्रवाई की समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित की, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री तुलसीराम सिलावट ने अब तक किए गए कार्यों का बिंदुवार विवरण लिया है.

मंत्री तुलसी सिलावट ने ली समीक्षा बैठक

इसके अलावा उन्होंने उन अधिकारियों पर भी कार्रवाई करने के लिए कहा है, जो इस काम में लापरवाही बरत रहे हैं. मंत्री तुलसी सिलावट ने ऐसे अधिकारियों को चिन्हित कर निलंबित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं. लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य सुरक्षा विभाग की गतिविधियों की समीक्षा करते हुए कहा कि मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून यानि रासुका के तहत कार्रवाई की जाए.

समीक्षा बैठक मंत्रालय में आयोजित

मंत्री सिलावट ने निर्देश दिए कि प्रदेश में संभाग और जिला स्तर पर 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता रैली आयोजित की जाए. रैली में जिले के प्रभारी मंत्री के साथ-साथ गणमान्य लोगों और आमजनों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित की जाए. उन्होंने निर्देश दिए कि बड़े-बड़े संस्थानों से खाद्य पदार्थों के नमूनों की जांच को प्राथमिकता दें. सभी तरह के पैकेज्ड फूड, दूध, पनीर, मावा की लगातार जांच जारी रहे.

41 मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई

खाद्य सुरक्षा आयुक्त राजीव दुबे ने समीक्षा बैठक में बताया कि 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के अन्तर्गत अभी तक 41 मिलावटखोरों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की गई है. मिलावटखोरी में दोषी पाए गए बाकी मामलों में केस संबंधित न्यायालयों में प्रस्तुत किए गए हैं.

भोपाल में इसी महीने शुरू होगी पहली माइक्रो बायोलॉजी लैब

संयुक्त नियंत्रक खाद्य सुरक्षा डीके नागेन्द्र ने बताया कि प्रदेश की पहली माइक्रो बायोलॉजी लैब इसी महीने भोपाल में शुरू की जाएगी. साथ ही प्रदेश के 5 संभागों में एक साल के अंदर शासकीय परीक्षण लैब शुरू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि युवा वर्ग में शुद्ध खाद्य पदार्थों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर स्कूलों-कॉलेजों में निबंध, भाषण और नाटक प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जा रहा है. इन प्रतियोगिताओं में चयनित विद्यार्थियों की भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details