मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सरकारी जमीनों के अतिक्रमण पर सरकार सख्त, राजस्व मंत्री ने कही रसूखदारों पर कार्रवाई की बात

प्रदेश की सरकारी जमीनों और तालाबों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार सख्त रवैया अपना रही है. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकारी जमीन और प्राचीन तालाबों पर अतिक्रमण करने वाले चाहें कितने ही बड़े नेता और पावरफुल लोग क्यों ना हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.

govind singh rajput

By

Published : Feb 16, 2019, 12:11 AM IST

भोपाल। प्रदेश की सरकारी जमीनों और तालाबों पर अतिक्रमण के मुद्दे पर कमलनाथ सरकार सख्त रवैया अपना रही है. प्रदेश के राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सरकारी जमीन और प्राचीन तालाबों पर अतिक्रमण करने वाले चाहें कितने ही बड़े नेता और पावरफुल लोग क्यों ना हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा.


राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का कहना है कि सरकारी जमीनों पर जहां भी कब्जा है, उन पर कब्जा हटाने की कार्रवाई की जाएगी. कब्जा करने वाला चाहें कितना बड़ा नेता हो, उसे नहीं बख्शा जाएगा.

revenue minister

वहीं उन्होंने प्राचीन तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण के मामले में कहा कि बहुत सारे तालाब हैं, खासकर बुंदेलखंड के तालाब जो हमारी प्राचीन धरोहर हैं, जिन्हें बड़ी मेहनत से जमाया गया है, उन पर भी अतिक्रमण की कोई शिकायत आती है तो हम कार्रवाई करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details