भोपाल। उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की शिकायत पर हटाए गए अधिकारियों को फिर से उसी जिले की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है. बुधवार को अशोकनगर और दतिया कलेक्टर को हटाया गया था. तो वहीं गुरुवार को दोनों जिले के एसपी को भी हटा दिया गया है. आईपीएस अमन सिंह राठौर को दतिया एसपी बनाया गया है. जबकि अशोकनगर एसपी की जिम्मेदारी रघुवंश कुमार सिंह को मिली है.
उपचुनाव में फेरबदल किए गए अधिकारियों को सौंपी गई इन जिलों की जिम्मेदारी - मध्यप्रदेश विधानसभा उपचुनाव
उपचुनाव के दौरान कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग द्वारा अधिकारियों का तबादला किया गया था. जोकि चुनाव परिणाम आने के बाद अधिकारियों को फिर से उसी जिले की जिम्मेदारी दी जा रही है.
अमन सिंह राठौर और रघुवंश कुमार सिंह की उपचुनाव के दौरान कांग्रेस ने बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाते हुए इलेक्शन कमीशन में शिकायत की थी. जिसके बाद दोनों को पद से हटा दिया गया था. अब चुनाव खत्म होने के बाद एक बार फिर सरकार ने दोनों अधिकारियों को जिले की जिम्मेदारी सौंपी है. अमन सिंह राठौर को दतिया एसपी बनाया गया है. जोकि गुरुकरण सिंह की जगह लेंगे. गुरुकरण सिंह को भोपाल साइबर सेल का एसपी बनाया गया है. अशोकनगर एसपी की जिम्मेदारी रघुवंश कुमार सिंह के पास होगी, वह तरुण नायक की जगह लेंगे. तरुण नायक का पुलिस मुख्यालय में तबादला किया गया है.
एसपी के अलावा कांग्रेस ने अशोकनगर कलेक्टर अभय कुमार वर्मा और दतिया कलेक्टर संजय कुमार की भी शिकायत की थी. दोनों को चुनाव आयोग ने हटा दिया था, उनकी जगह विजय दत्ता को दतिया कलेक्टर और अशोकनगर कलेक्टर प्रियंका दास को बनाया था. लेकिन चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे के बाद ही अभय कुमार वर्मा को अशोकनगर कलेक्टर और संजय कुमार को दतिया कलेक्टर फिर से बना दिया गया है. विजय दत्ता को औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग का सचिव बनाया गया है. वहीं प्रियंका दास को मध्य प्रदेश राज्य बीज एवं फार्म विकास निगम भोपाल की जिम्मेदारी सौपी गई है.