भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के रिश्तेदार रवीश चौहान ने एक बार फिर शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह की दावेदारी का विरोध किया है. उन्होंने विदिशा से साधना सिंह की दावेदारी को साजिश बताया है. रवीश ने कहा है कि साधना सिंह को किसी कठिन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.
रिश्तेदार ने साधा साधना पर निशाना, कहा- कठिन सीट से चुनाव लड़ें - भोपाल
बीजेपी नेता रवीश चौहान ने साधना सिंह की दावेदारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि अगर साधना सिंह को किसी कठिन सीट से चुनाव लड़ना चाहिए.
रवीश चौहान का कहना है कि प्रधानमंत्री मोदी के वंशवाद को लेकर ट्वीट के बाद सभी नेताओं ने सिर्फ नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का लक्ष्य ठाना है. उन्हीं से प्रेरणा लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भार्गव ने अपनी दावेदारी वापस ली थी. साधना सिंह को भी खुद आगे आकर विदिशा सीट से अपना नाम वापस लेना चाहिए.
रवीश चौहान ने कहा कि अगर साधना सिंह चुनाव लड़ना चाहती हैं तो उन्हें भोपाल, गुना, छिंदवाड़ा जैसी कठिन सीटों से चुनाव लड़ना चाहिए. बता दें कि रवीश चौहान हैं जिन्होंने साधना सिंह के विदिशा से चुनाव लड़ने पर उनके खिलाफ निर्विरोध चुनाव लड़ने की चेतावनी दी थी.