भोपाल। इंग्लैंड में चल रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया. टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. सेमीफाइनल में हार के बाद इंडिया विश्वकप से बाहर हो गई. इसके साथ ही 130 करोड़ लोगों का वर्ल्डकप जीतने का सपमना टूट गया है.
सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद क्या बोला भोपाल - प्रशंसक
क्रिकेट वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में हार के बाद इंडिया विश्वकप से बाहर हो गई. इसके साथ ही 130 करोड़ लोगों का वर्ल्डकप जीतने का सपमना टूट गया है.
लोगों का कहना है कि हमारी भारतीय टीम ने अभी तक के सारे मैच बहुत अच्छे खेले हैं. टीम का प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. लेकिन टीम को हार झेलनी पड़ी. वहीं प्रशंसकों का कहना है कि खेल में हार-जीत तो लगी ही रहती है.
प्रशंसकों का कहना है कि टीम हर बार एक प्लेयर पर ही निर्भर हो जाती है. जिस तरह पहले टीम सचिन तेंदुलकर पर निर्भर हो जाती थी. वैसे ही आज भी रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सारे खिलाड़ी एक-एक कर जाने लगे. हारने का दुख है लेकिन सेमीफाइनल तक पहुंचने की खुशी है. इंडिया ने फाइनल उसी दिन जीत लिया था, जब पाकिस्तान को हराया था.