भोपाल। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी माने जाने वाले और प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी ज्वाइन करने पर कहा है कि मेरा माधवराव सिंधिया के साथ लंबा राजनीतिक जीवन रहा है और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ का काम किया है. उनके बीजेपी में जाने के बाद कांग्रेस को उनकी कमी खलेगी, लेकिन पूर्ति सभी की होती है. रामनिवास रावत ने अपने आप को कांग्रेस पार्टी का निष्ठावान सिपाही बताया है.
रामनिवास रावत ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ मैने राजनीति में बहुत वक्त गुजारा है. आज वो कांग्रेस छोड़कर चले गए. लेकिन मैं हमेशा कांग्रेस के साथ रहूंगा. सिंधिया के बीजेपी में जाने को लेकर उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया अपने भविष्य को लेकर इनसिक्योर थे, इसलिए वह बीजेपी में गए. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य के सिंधिया एकलौते नेता थे जो सोनिया, राहुल, के घर कभी भी जा सकते थे.