मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ की हनुमान भक्ति, जनता को भ्रमित करने की कोशिश है: बीजेपी

आज भोपाल के मिंटो हॉल में सवा करोड़ हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन होने जा रहा है. सीएम कमलनाथ के इस धार्मिक आयोजन को लेकर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि वे एक बड़ वर्ग को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

rakesh singh bjp
राकेश सिंह

By

Published : Jan 30, 2020, 2:28 AM IST

Updated : Jan 30, 2020, 7:25 AM IST

भोपाल। सीएम कमलनाथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. कमलनाथ के इस आयोजन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस हनुमान चालीसा पाठ के नाम पर एक बड़े वर्ग को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, जबकि जनता सब जानती है.

सीएम की भक्ति पर बीजेपी का निशाना

दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी पर विशेष आस्था रखते हैं, शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ भोपाल में एक बड़ा आयोजन कर रहे हैं, जिसमें सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.

मुख्यमंत्री कमलनाथ की हनुमान भक्ति जगजाहिर है. माना जाता है मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी पर विशेष आस्था रखते हैं. शायद यही वजह है कि छिंदवाड़ा के पास जामसावली में हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा कमलनाथ ने कराई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ भी करा रहे हैं, इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ हनुमान चालीसा के बहाने प्रदेश के एक बड़े वर्ग को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.


आपको बता दें 30 जनवरी को भोपाल के मिंटो हॉल में शाम सात बजे 8.30 तक जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता के नेतृत्व में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे.

Last Updated : Jan 30, 2020, 7:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details