भोपाल। सीएम कमलनाथ महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर इस कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. कमलनाथ के इस आयोजन पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि कांग्रेस हनुमान चालीसा पाठ के नाम पर एक बड़े वर्ग को भ्रमित करने की कोशिश कर रही है, जबकि जनता सब जानती है.
सीएम की भक्ति पर बीजेपी का निशाना दरअसल, मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी पर विशेष आस्था रखते हैं, शायद यही वजह है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ भोपाल में एक बड़ा आयोजन कर रहे हैं, जिसमें सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ किया जाएगा.
मुख्यमंत्री कमलनाथ की हनुमान भक्ति जगजाहिर है. माना जाता है मुख्यमंत्री कमलनाथ हनुमान जी पर विशेष आस्था रखते हैं. शायद यही वजह है कि छिंदवाड़ा के पास जामसावली में हनुमान जी की एक विशाल मूर्ति कि प्राण प्रतिष्ठा कमलनाथ ने कराई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ भोपाल में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ भी करा रहे हैं, इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि कमलनाथ हनुमान चालीसा के बहाने प्रदेश के एक बड़े वर्ग को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.
आपको बता दें 30 जनवरी को भोपाल के मिंटो हॉल में शाम सात बजे 8.30 तक जीवन प्रबंधन गुरु पंडित विजय शंकर मेहता के नेतृत्व में सवा करोड़ हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल होंगे.