मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजीव गांधी की हीरक जयंती धूमधाम से मनाएगी मध्यप्रदेश कांग्रेस, सीएम ने दिए आदेश - मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय

मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा. वहीं जिला और ब्लॉक स्तर पर भी राजीव गांधी की हीरक जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 1, 2019, 6:11 PM IST

भोपाल। आगामी 20 अगस्त को राजीव गांधी की 75वीं जयंती है.मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में राजीव गांधी की हीरक जयंती मनाने के निर्देश दिए हैं.


मध्यप्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी की जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह मनाया जाएगा. वहीं जिला और ब्लॉक स्तर पर भी राजीव गांधी की हीरक जयंती पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इस दिन प्रदेश भर में रक्तदान शिविर वृक्षारोपण और फल वितरण के कार्यक्रम किए जाएंगे.

राजीव गांधी हीरक जयंती मनाई जाएगी


सीएम कमलनाथ के निर्देश पर प्रदेश कांग्रेस संगठन ने सभी जिला शहर कांग्रेस कमेटी, मोर्चा संगठनों, विभागों, प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष को इस संबंध में एक चिट्ठी लिखी है. इस चिट्ठी में निर्देश दिए गए हैं कि राजीव गांधी की 75 वीं जयंती के दिन सुबह राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण और प्रार्थना सभाएं आयोजित की जाएंगी. जबकि दिन में रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण और स्थानीय अस्पतालों में फल वितरण के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.


सीएम कमलनाथ ने कहा है कि भारत के निर्माण में राजीव गांधी का महान योगदान रहा है.वे संचार क्रांति के जनक रहे हैं.इस मामले में मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता दुर्गेश शर्मा का कहना है जयंती के मौक पर मध्यप्रदेश में हर जगह आयोजन करना है. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी देश के ऐसे पुरुषों को जिन्होंने शहादत दी और सब कुछ न्यौछावर किया है. उनकी छवि बिगाड़ने की कोशिश करती है. उन्होंने कहा कि हम जनता के बीच उनके अच्छे कामों को लेकर जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details