भोपाल। मध्यप्रदेश में ताउते तूफान गुजर जाने के बाद भी प्रदेशभर में बारिश के असर देखने को मिल रहा है. कई जिले में गरज चमक के साथ बारिश हो रही है. गुरुवार रात तक मौसम साफ होने का अनुमान जाहिर किया है. वहीं मौसम विभाग ने बंगाल की खड़ी में बन रहे चक्रवात का प्रदेश पर मामूली असर की आशंका जताई है.
खाकी को सलाम: फल बेचने वाले बच्चे को दिया सहारा, तीन महीने का दिया राशन
प्रदेश के अधिकांश जिलों मे पिछले तीन दिन से बारिश का दौर जारी है, जो आज शाम तक जारी रहेगा. इसके बाद तपामान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. मौसम विभाग ने जाहिर किया है. मई माह में अब तापामन में कुछ दिन में 40 डिग्री करीब होने का अनुमान है. फिलहाल प्रदेश में तापमान 20 से 23 डिग्री के आसपास बना हुआ है.
इन जिलों में बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 18 जिलों मे बारिश दर्ज की गई है. जिससे सीधी में 53 मिमी, खजुराहो 43 मिमी, सतना 27 मिमी, रीवा 24 मिमी, उमरिया 25 मिमी, दमोह 22 मिमी, छिंदवाड़ा 17.2 मिमी, होशंगाबाद 12.8 मिमी, मलाजखंड 7.2 मिमी, ग्वालियर 3.4 जबलपुर 9.6 मिमी, मंडला 6 मिमी बारिश दर्ज की गई है.