मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

त्योहारों को लेकर रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, जानिए किस रूट पर दौड़ेगी ये ट्रेनें

ट्रेनों में त्यौहार के समय ज्यादा भीड़ न हो इसे देखते हुए रेलवे अब पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-पटना-हबीबगंज और हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के रूट पर चलेंगी.

Railway will run Pooja special train
रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन

By

Published : Nov 7, 2020, 2:07 AM IST

भोपाल। कोरोना काल में आने वाले त्यौहार सीजन को को लेकर रेल प्रशासन ने ट्रेनों के संचालन को लेकर एक नया निर्णय लिया है. ट्रेनों में त्यौहार के समय ज्यादा भीड़ न हो इसे देखते हुए रेलवे अब पूजा स्पेशल ट्रेन चलाएगा. यह स्पेशल ट्रेन हबीबगंज-पटना-हबीबगंज और हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के रूट पर चलेंगी.

गाड़ी संख्या 02145/02146 हबीबगंज-पटना-हबीबगंज सुपरफास्ट और गाड़ी संख्या 02145 हबीबगंज-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस एक दिन छोड़ दूसरे दिन चलेगी. यह दोनों स्पेशल ट्रेन तारीख 11 नवंबर, 13 नवंबर, 15 नवंबर, 17 नवंबर, 19 नवम्बर, 21 नवंबर और 23 नवंबर 2020 को हबीबगंज स्टेशन से शाम 4.25 बजे प्रस्थान कर, शाम 5.28 बजे होशंगाबाद पहुंचकर, 5.30 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 6.10 बजे इटारसी पहुंचकर, 6.20 बजे इटारसी से प्रस्थान करके , अगले दिन सुबह 10.45 बजे पटना स्टेशन पहुंचेगी.

पटना-हबीबगंज सुपरफास्ट का रूट

इसी तरह गाड़ी संख्या 02146 पटना- हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस तारीख 12 नवम्बर, 14 नवंबर, 16 नवम्बर, 18 नवम्बर, 20 नवंबर, 22 नवंबर और 24 नवम्बर 2020 को पटना स्टेशन से रात 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.50 बजे इटारसी पहुंचकर, 06.00 बजे इटारसी से प्रस्थान कर, 06.18 बजे होशंगाबाद पहुंच कर, 06.20 बजे होशंगाबाद से प्रस्थान कर, 07.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.

हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट का रूट

2- गाड़ी संख्या 02139 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस तारीख 10.11.2020 और 17.11.2020 य को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर, 07.43 बजे भोपाल पहुंचकर, 07.45 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 08.23 बजे विदिशा पहुंचकर, 08.25 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 09.50 बजे बीना पहुंचकर, 09.55 बजे बीना से प्रस्थान कर, शाम 5 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

इसी तरह गाड़ी संख्या 02140 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 10.11. 2020 और 17.11.2020 को रीवा से शाम 7.00 बजे प्रस्थान कर , अगले दिन 01.50 बजे बीना पहुंचकर, 01.55 बजे बीना से प्रस्थान कर 03.20 बजे विदिशा पहुंचकर, 03.22 बजे विदिशा से प्रस्थान कर, 04.10 बजे भोपाल पहुंचकर, 04.15 बजे भोपाल से प्रस्थान कर, 04.30 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.

3- गाड़ी संख्या-02173/02174 -
गाड़ी संख्या 02173 हबीबीगंज-रीवा पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.11.2020 और 15.11.2020 (बुधवार और रविवार) को हबीबगंज स्टेशन से सुबह 08.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 6.05 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02174 रीवा - हबीबगंज पूजा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 11.11.2020 से 15.11.2020 (बुधवार एवं रविवार ) को रीवा स्टेशन से 10.25 बजे प्रस्थान कर उसी दिन शाम 7.55 बजे हबीबगंज स्टेशन पहुंचेगी.यह गाड़ी दोनों दिशाओं में भोपाल, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों पर रुकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details