मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी के तीन ठिकानों पर परिवहन विभाग की छापामार कार्रवाई

राजधानी भोपाल के तीन ठिकानों पर परिवहन विभाग ने छापामार कार्रवाई की है. राजस्व की वसूली के लिए प्रदेश भर में भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. वहीं कार्रवाई के दौरान 400 से अधिक बिना टैक्स वाली गाड़ियां होने की पुष्टि की गई है. साथ ही लगभग एक करोड़ रुपए 80 लाख तक की टैक्स वसूली करने की संभावना जताई जा रही है.

Raid action of transport department
परिवहन विभाग कि छापेमार कार्रवाई

By

Published : Dec 22, 2019, 4:02 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में भू माफियाओं के खिलाफ परिवहन विभाग ने एक बड़ी कार्रावाई को अंजाम दिया है. जिसके तहत भोपाल के तीन यार्डों पर परिवहन विभाग ने की बड़ी कार्रवाई की है.डिप्टी कमिश्नर संजय सोनी की अगवाई में मंडीदीप श्रीराम यार्ड सहित एसएसडब्ल्यूएल और करोद स्थित श्रीराम ट्रांसपोर्ट पर परिवहन विभाग ने कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपए 80 लाख रुपए तक का टैक्स वसूलने की आशंका जताई है. साथ ही तीनों यार्डों से बिना टैक्स वाली 400 गाड़ियां मिली हैं.

परिवहन विभाग कि छापेमार कार्रवाई


बता दें कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य राजस्व वसूली है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद रविवार को प्रदेश भर में परिवहन विभाग ने इस बड़ी कार्रवाई को अंजान दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details