भोपाल। राजधानी भोपाल में रघुवंशी समाज की बैठक आयोजित की गई. जिसमें अयोध्या मंदिर मामले पर विचार विमर्श किया गया. साथ ही उन लोगों को सम्मानित किया गया, जो राम मंदिर यात्रा में शामिल हुए थे.
राम मंदिर यात्रा में शामिल लोगों का रघुवंशी समाज ने किया सम्मान - रघुवंशी समाज
राजधानी भोपाल में अयोध्या मंदिर मामले में रघुवंशी समाज ने बैठक आयोजित की. जिसमें राम मंदिर यात्रा में शामिल हुए लोगों को सम्मानित भी किया गया.
रघुवंशी समाज के मीडिया प्रभारी बलवंत सिंह रघुवंशी ने बताया कि प्रदेश के 18 जिलों में रघुवंशी समाज के लोग बहुतयात में रहते हैं. इसलिए समाज ने ये तय किया कि राम मंदिर यात्रा में जो लोग शामिल हुए थे, उनका सम्मान किया जाना चाहिए. साथ ही कोर्ट का फैसला जो भी आए, रघुवंशी समाज के लोग इन जिलों से सेवा करने के लिए जरूर जाएंगे.
वहीं राम मंदिर विवाद पर कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनकर अपने फैसले को सुरक्षित रख लिया है. ऐसा माना जा रहा है कि मुख्य न्यायधीश जल्द ही अपना फैसला सुना देंगे.