भोपाल। फिल्म अभिनेत्री श्वेता तिवारी अपनी वेब सीरीज 'शोस्टॉपर्स' (shweta tiwari controversial statement bhopal) के प्रमोशन के लिए बुधवार को भोपाल आई थीं. यहां उन्होंने ब्रा और भगवान को जोड़ते हुए कमेंट कर दिया. इस विवादित बयान पर आज भारी बवाल मचा है. इससे पहले भी भोपाल में वेब सीरीज 'आश्रम-3' की शूटिंग के दौरान भी बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने क्रू मेंबरों के साथ मारपीट की थी. मध्यप्रदेश में पहले भी फिल्म शूटिंग के दौरान विवाद होते रहे हैं. इससे पहले भी महेश्वर में सलमान खान की शूटिंग के दौरान शिवलिंग के ऊपर खाट रखने का विवाद सामने आया था.
ब्रा को लेकर क्या बोलीं श्वेता ?
वेब सीरीज की अनाउंसमेंट को लेकर भोपाल आईं एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta tiwari controversial statement bhopal) ने कहा था कि 'मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं'. श्वेता फैशन से जुड़ी वेब सीरीज को लेकर स्टार कास्ट और प्रोडक्शन टीम के साथ भोपाल पहुंची थीं. इसी दौरान मंच पर एक डिस्कशन में मजाक करते-करते श्वेता तिवारी ने विवादित बयान दिया.
भोपाल में ही होनी है वेबसीरीज की शूटिंग
भोपाल में ही इस वेब सीरीज की शूटिंग होने वाली है. इस विवादित बयान पर राकेश कुकरेजा (अध्यक्ष गुरु नानक सेवा मंडल) ने युवाओं के साथ उनका पोस्टर जलाकर इसकी घोर निंदा की. उन्होंने मध्यप्रदेश शासन के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिल कर श्वेता तिवारी के मध्यप्रदेश आगमन पर प्रतिबंध लगाया जाने की मांग की है.