मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

निमरिता चंदानी को इंसाफ दिलाने सड़क पर उतरा सिंधी समाज, पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए नारे - namrata chandani murder

सिंधि समाज के लोगों ने निमरिता चंदानी के हत्यारों को फांसी के तख्ते पर लटकाने की मांग की है. साथ ही चेतावनी दी है कि जब तक इस तरह के प्रदर्शन होते रहेंगे जब तक कि निमरिता चंदानी को इंसाफ नहीं मिल जाता है.

निमरिता चंदानी के हत्यारों को फांसी के तख्ते पर लटकाने की मांग

By

Published : Sep 21, 2019, 8:56 AM IST

भोपाल। पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक डेंटल कॉलेज में पढ़ने वाली हिंदू छात्रा नमृता चंदानी की हत्‍या के बाद लोगों में काफी गुस्‍सा है. सिंधी समाज ने राजधानी भोपाल में मंगलवार को मामले की जांच और न्याय दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया. पूज्य सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने बैरागढ़ क्षेत्र में देर शाम एकत्र होर पाकिस्तान की क्रूरता के खिलाफ आक्रोश जताया.

नम्रता चंदानी के हत्यारों को फांसी के तख्ते पर लटकाने की मांग

संत कंवर राम चौहारे पर एकत्र हुए लोगों ने नम्रता चंदानी को इंसाफ देने की मांग की. इसके सिंधी समाज ने मांग की है कि पाकिस्तान के घोटकी शहर में मंदिरों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं. सिंधी समाज के प्रमुख मंदिरों को लगातार पाकिस्तान में निशाना बनाया जा रहा है. जबरदस्ती धर्मांतरण भी करवाया जा रहा है, जो बंद होना चाहिए.

समाज के लोगों का आरोप है कि पाकिस्तान में यह सब जानबूझकर किया जा रहा है. पाकिस्तान में रह रहे सिंधी समाज के लोगों के साथ वहां की सरकार लगातार नाइंसाफी कर रही है. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे अपनी बात विदेश मंत्रालय, प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक पहुंचाना चाहते हैं. ताकि विदेश मंत्रालय इस मामले में हस्तक्षेप करे और पाकिस्तान सरकार को मजबूर करें कि वह इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details