मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ सड़क पर संग्राम!

भोपाल शहर के इकबाल मैदान में सैकड़ों छात्रों और लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और इसे वापस लेने की मांग की.

citizenship amendment act
नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 7:23 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 8:21 PM IST

भोपाल। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ दिल्ली में उग्र प्रदर्शन के बाद पुलिस ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के परिसर में दाखिल हुई और छात्रों पर लाठीचार्ज किया, साथ ही कई छात्रों को गिरफ्तार भी किया था, जिसके खिलाफ बड़ी संख्या पुलिस मुख्यालय के बाहर लोगों ने प्रदर्शन किया था, सोमवार को जामिया के छात्रों के समर्थन में देश के कई विश्वविद्यालयों के छात्र आए, राजधानी भोपाल में भी नए कानून के विरोध में लोगों ने प्रदर्शन किया. शहर के इकबाल मैदान में सैकड़ों छात्रों और लोगों ने नागरिकता संशोधन कानून को वापस लेने के अलावा दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

नागरिकता संशोधन एक्ट के खिलाफ प्रदर्शन

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि हम सब दिल्ली पुलिस की बर्बरता और NRC-CAA का विरोध कर रहे हैं. ऐसे काले कानून जो भारतीय संविधान के खिलाफ है, उसे रिजेक्ट करने की मांग करते हैं. तमाम छात्र और सामाजिक संगठन इस बात का पुरजोर विरोध कर रहे हैं कि इस देश में नागरिकता संशोधन कानून नहीं चल सकते और इसके विरोध के लिए किसी भी हद तक जाएंगे.

प्रदर्शनकारी छात्रा का कहना है कि हमने बंटवारे के समय भारत में रहना तय किया था क्योंकि तब ये भरोसा दिलाया गया था कि यहां धर्मनिरपेक्ष वातावरण मिलेगा न कि ऐसा वातावरण, जहां समाज को समुदायों को बांटा जाए, इसलिए हम सीएए का विरोध कर रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2019, 8:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details