भोपाल। प्रमोटिंग एफडीआई और एमपी 2030 की थीम पर कमलनाथ सरकार की पहली इन्वेस्टर्स समिट अक्टूबर माह में इंदौर में आयोजित की जाएगी. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र में वाणिज्य मंत्री की जिम्मेदारी संभाल चुके मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद इन्वेस्टर समिट की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. इस समिट के जरिए मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपनी छवि को निखारने का मौका मिलेगा और उनके अनुभव के चलते मध्यप्रदेश में निवेश की उम्मीद जगेगी.
एमपी-2030 थीम पर मध्यप्रदेश इन्वेस्टर्स समिट का होगा आयोजन
अक्टूबर माह में कमलनाथ सरकार की पहली इन्वेस्टर्स समिट का इंदौर में आयोजन किया जाएगा. मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार बनने के बाद ये पहला मौका है, जब इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है.
प्रदेश की कमलनाथ सरकार की पहली इन्वेस्टर्स मीट की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इंदौर में 19 और 20 अक्टूबर को इन्वेस्टर समिट आयोजित किया जाना है. जून माह के पहले सप्ताह में ही कमलनाथ ने कई निवेशकों को बुलाकर मध्यप्रदेश में निवेश के प्रस्ताव को मंजूरी दी है. इन प्रस्तावों को महज 10 से 15 दिन के अंदर तमाम औपचारिकताएं पूरी कर मंजूरी मिल गई थी. मुख्यमंत्री खुद इस इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों पर नजर रख रहे हैं. समिट की तैयारियों में लगे अधिकारियों की रोजाना मीटिंग ले रहे हैं और रोजाना अपने उद्योगपति मित्रों को फोन कर उन्हें मध्यप्रदेश में निवेश के लिए आमंत्रित कर रहे हैं.
मध्यप्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि मुख्यमंत्री कमलनाथ का एक बहुत ही आदर्श वाक्य है कि वो अपनी सरकार को आगे बढ़कर काम करने और कराने वाली सरकार बनाना चाहते हैं ना कि टालने वाली सरकार के रूप में चाहते हैं. निवेशकों के साथ बैठकर उनकी समस्याओं को समझकर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार काम करना चाहती है. पिछले 15 सालों में इन्वेस्ट के नाम पर इवेंट का आयोजन किया गया, ये उससे अलग हटकर होगी. जिसका परिणाम प्रदेश के विकास के रूप में देखने को मिलेगा.