मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

18 डिप्टी कलेक्टर बनेंगे IAS, इन अधिकारियों के नामों पर मंथन - Promotion of 18 officers of MP State Administrative

अब जल्द ही मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का 2021 में आईएस अवॉर्ड होगा. विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक जून-जुलाई में आयोजित होगी. इस बैठक में संभावित नामों को भेजा जाएगा.

Deputy Collector will become IAS
डिप्टी कलेक्टर IAS बनेंगे

By

Published : Mar 15, 2021, 11:37 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश राज्य प्रशासनिक सेवा के 18 अधिकारियों का 2021 में आईएस अवॉर्ड होगा. इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. माना जा रहा है, पदोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक जून-जुलाई में आयोजित होगी. इसके लिए अगले माह अप्रैल में प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजना होंगे. 18 पदों के हिसाब से 3 गुना नाम भेजने की तैयारी शुरू कर दी गई है. इस बार 1998 और 1999 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को आईएएस अवार्ड होगा.

इन अधिकारियों को हो सकता है आईएएस अवार्ड

1999 बैच के राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी सुधीर कुमार कोचर का आईएएस अवार्ड हो सकता है. कोचर सत्ता परिवर्तन के बाद से मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थ हैं. पदोन्नति की पात्रता रखने वाले अधिकारियों में वरद मूर्ति मिश्रा और विनय निगम भी शामिल हैं. दोनों अधिकारियों की वरिष्ठता को लेकर मामला विचाराधीन है. इसके अलावा 1998 और 99 बैच के रानी बाटड, चंद्रशेखर शुक्ला, त्रिभुवन नारायण सिंह, नारायण प्रसाद नामदेव, दिलीप कुमार कापसे, बुद्धेश कुमार वैद्य, जयेंद्र कुमार विजयवत, डॉ अभय अरविंद बेडेकर, अजय देव, नियाज अहमद खान, मनोज मालवीय, नीतू माथुर, अंजू पवन भदौरिया, जमना भिडे के नामों पर विचार होगा.

इन नामों पर भी होगा विचार

1994 बैच के विवेक सिंह और 1995 बैच के पंकज शर्मा के नाम पर भी विचार किया जाएगा. इन दोनों की जांच चलने की वजह से साल 2020 में पदोन्नति नहीं हो सकी थी. बताया जा रहा है कि विभाग सभी अधिकारियों की पांच साल की सीआर, अनियमितता, विभागीय जांच सहित अन्य जानकारियों के आधार पर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details