भोपाल।आदि जगदगुरु शंकराचार्य की जयंती पर भोपाल में राजकोट के स्वामीजी परमात्मानंद सरस्वती सारस्वत उद्बोधन देंगे. साथ ही 'शंकर संगीत' में कर्नाटक शैली के प्रसिद्ध बाल गायक सूर्यागायत्री और राहुल वेल्लाल शंकर रचित स्तोत्रों का गायन करेंगे. प्रमुख सचिव संस्कृति और पर्यटन एवं न्यासी सचिव शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि आदि जगदगुरु शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए पर्व का आयोजन किया जा रहा है.
मध्यप्रदेश के विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा :कार्यक्रम में अद्वैत वेदांत के प्रचार प्रसार में महत्त्वपूर्ण योगदान देने वाले मध्यप्रदेश के विद्वानों को सम्मानित भी किया जाएगा. देशभर से छात्र-छात्राएं, युवा, कलाकार, पत्रकार, साहित्यकार, रंगकर्मी व शिक्षाविद सम्मिलित हो रहे हैं. सीधा प्रसारण आचार्य शंकर न्यास और सीएमओ के यूट्यूब और सोशल मीडिया पर किया जाएगा. कार्यक्रम में सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा. स्वामी परमात्मानंद सरस्वती, स्वामी परमात्मानंद सरस्वती पूज्य स्वामी दयानंद सरस्वती जी के वरिष्ठ शिष्य हैं. स्वामी जी ने अपने गुरु के मार्गदर्शन में वेदांत, संस्कृत व योग का गहन अध्ययन किया है. हिंदू धर्म आचार्य सभा के संयोजक व सचिव, आर्ष विद्या मंदिर, राजकोट के संस्थापक आचार्य; शिवानंद आश्रम, अहमदाबाद के अध्यक्ष व आचार्य शंकर सांस्कृतिक एकता न्यास के न्यासी हैं.