भोपाल।भोपाल की सांसद निजी स्कूलों की मनमानी को लेकर सख्त हैं. स्कूलों के खिलाफ लगातार शिकायत मिलने के बाद सांसद सक्रिय हुईं. अभिभावकों की समस्याओं को देखते हुए सांसद ने जांच करने के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा था. पत्र में जांच करने के लिए निर्देशित किया था.
स्वास्थ्य इंतजाम देखने के लिए कहा
सांसद ने कहा था कि राजधानी में संचालित सभी सीबीएसई स्कूल की जांच करने के लिए ये देखें कि स्कूलों में एनसीईआरटी सिलेबस क्या है. साथ ही छात्र व शिक्षक संख्या अनुपात की जानकारी लें. स्कूलों में सुरक्षा और स्वास्थ्य की समुचित व्यवस्था के इंतजाम भी देखें. इसके अलावा कोरोना काल में अभिभावकों से मनमाफिक फीस वसूलने की शिकायतों के आधार पर जांच की जाए.
स्कूलों की जांच करने के लिए ये हैं समिति
जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच करने के लिए समिति का गठन कर 15 दिन में रिपोर्ट तैयार करने के आदेश जारी कर दिए हैं. भगवत सिंह रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि संदीप श्रीवास्तव, सुधाकर पाराशर, प्राचार्य दीवान सिंह, शिक्षक भगत सिंह रघुवंशी, शिक्षक श्रद्धा श्रीवास्तव जांच करने के लिए समिति हैं.