मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम कमलनाथ ने गोवंश की रक्षा के लिए अहम फैसला, दुर्घटना से होने वाली मौतों पर लगेगी रोक - भोपाल न्यूज

बरसात के समय वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होने वाले गोवंश को लेकर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से व इससे होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अधिकारियों को एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है.

सीएम कमलनाथ ने गोवंश की रक्षा के लिए अहम फैसला

By

Published : Aug 14, 2019, 3:21 PM IST

भोपाल। गोवंश की सुरक्षा के लिए आश्रय स्थल व गोशालाओं का निर्माण तो प्रदेश सरकार करा रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1 हजार गौशालाएं बनाने का निर्णय लिया है. वहीं बरसात के समय भी गोवंश वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है. जिसके लिए अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से व इससे होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने अधिकारियों को एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बरसात के इस मौसम में खेतों में पानी होने से व मिट्टी गीली होने से गोवंश बड़ी संख्या में सड़कों पर आकर बैठता है, जिसके कारण बरसात के इस मौसम में कई गौमाता वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं, कई घायल हो जाती हैं, कइयों की मृत्यु तक हो जाती है और इन दुर्घटनाओं में जान माल की हानि भी होती है. मुख्यमंत्री ने कहना है कि यह काम काफी मुश्किल व चुनौती भरा है, लेकिन यदि इसे लागू कर पाये तो गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से यह एक बड़ा क़दम होगा.

सीएम कमलनाथ ने गोवंश की रक्षा के लिए अहम फैसला

जितने भी प्रदेश के प्रमुख मार्ग हैं, जहां पर वाहन तेज गति से दौड़ते हैं, उन पर बरसात के इस मौसम में, गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से उनका सड़कों पर बैठना रोका जा सके. जिससे इन दुर्घटनाओं को टाला जा सके और गोवंश की सुरक्षा भी हो सके. भले इस कार्ययोजना को इस बरसात के मौसम में अमलीजामा नहीं पहना पाये, लेकिन भविष्य में इसे मूर्त रूप जरूर दिया जाएगा.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि गौवंश की रक्षा-सुरक्षा के लिए हमें ग्राम पंचायत स्तर तक भी कार्ययोजना बनाना पड़े तो भी बनायी जाये. पालतू पशुओं को लेकर जवाबदारी तय की जाये. लावारिस होने पर उन्हें गौशालाएं में भेजने से लेकर, गांवों के भीतर ही ऐसे पक्के स्थान चिन्हित किये जाए, जहां पर बरसात के इस मौसम में गौमाता सुरक्षित बैठ सके. इससे सड़क मार्ग पर आकर वो वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होने से बच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details