भोपाल। गोवंश की सुरक्षा के लिए आश्रय स्थल व गोशालाओं का निर्माण तो प्रदेश सरकार करा रही है. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 1 हजार गौशालाएं बनाने का निर्णय लिया है. वहीं बरसात के समय भी गोवंश वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है. जिसके लिए अब मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से व इससे होने वाली वाहन दुर्घटनाओं को रोकने अधिकारियों को एक विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बरसात के इस मौसम में खेतों में पानी होने से व मिट्टी गीली होने से गोवंश बड़ी संख्या में सड़कों पर आकर बैठता है, जिसके कारण बरसात के इस मौसम में कई गौमाता वाहन दुर्घटनाओं का शिकार होती हैं, कई घायल हो जाती हैं, कइयों की मृत्यु तक हो जाती है और इन दुर्घटनाओं में जान माल की हानि भी होती है. मुख्यमंत्री ने कहना है कि यह काम काफी मुश्किल व चुनौती भरा है, लेकिन यदि इसे लागू कर पाये तो गोवंश की सुरक्षा की दृष्टि से यह एक बड़ा क़दम होगा.