मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड में जाने से पहले एक्टिंग के लिए खुद को करें तैयार: रजा मुराद - bollywood news

भोपाल में ईटीवी भारत से बात करते हुए बॉलीवुड के एक्टर रजा मुराद ने स्टेज एक्टर्स को लाइफ में गोल बनाने कि सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टर्स को ये समझने की जरुरत है कि उन्हें स्टेज एक्टिंग करना है या फिल्म एक्टिंग.

बॉलीवुड के मशहुर कलाकार रजा मुराद

By

Published : Nov 6, 2019, 8:57 PM IST

भोपाल। राजधानी में थियेटर कलाकारों का एक अच्छा खासा समूह है, जिनके लिए आए दिन कई तरह की वर्कशॉप आयोजित किए जाते है. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद ने थियेटर कलाकारों को सलाह देते हुए कहा कि बॉलीवुड एक्टिंग और थियेटर एक्टिंग दोनों ही अलग हैं, उन्होंने कहा कि स्टेज एक्टर्स बहुत टैलेंटेड होते हैं, डायलॉग जल्दी याद कर लेते हैं.

बॉलीवुड के मशहुर कलाकार रजा मुराद
बस स्टेज एक्टर को अपनी लाइफ में गोल बनाने की बहुत जरूरत है कि उन्हें फिल्म एक्टर बनना है या स्टेज एक्टर. एक्टिंग शौकिया तौर पर करना है या पेशे के तौर पर करना हैं. अगर एक्टिंग को पेशा बनना है तो सेल्फ इंट्रोस्पेक्शन की जरुरत है. आगे उन्होंने कहा कि थिएटर कलाकार काफी टैलेंटेड होते हैं पर स्क्रीन के सामने अदाकारी करना थोड़ा अलग है इसलिए जरूरी है कि स्क्रीन के सामने भी नेचुरल एक्टिंग ही की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details