बॉलीवुड में जाने से पहले एक्टिंग के लिए खुद को करें तैयार: रजा मुराद - bollywood news
भोपाल में ईटीवी भारत से बात करते हुए बॉलीवुड के एक्टर रजा मुराद ने स्टेज एक्टर्स को लाइफ में गोल बनाने कि सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि एक्टर्स को ये समझने की जरुरत है कि उन्हें स्टेज एक्टिंग करना है या फिल्म एक्टिंग.
बॉलीवुड के मशहुर कलाकार रजा मुराद
भोपाल। राजधानी में थियेटर कलाकारों का एक अच्छा खासा समूह है, जिनके लिए आए दिन कई तरह की वर्कशॉप आयोजित किए जाते है. वहीं ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बॉलीवुड कलाकार रजा मुराद ने थियेटर कलाकारों को सलाह देते हुए कहा कि बॉलीवुड एक्टिंग और थियेटर एक्टिंग दोनों ही अलग हैं, उन्होंने कहा कि स्टेज एक्टर्स बहुत टैलेंटेड होते हैं, डायलॉग जल्दी याद कर लेते हैं.