भोपाल।कोरोना महामारी के बीच मणिपुर में सियासी संकट पैदा हो गया है. मणिपुर में बीजेपी नेतृत्व गठबंधन की सरकार थी. बुधवार को नौ विधायकों ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिससे सरकार अल्पमत में आ गई है. इन इस्तीफा देने वाले नौ विधायकों में से तीन विधायक बीजेपी के हैं. इसके अलावा राज्य के उप मुख्यमंत्री वाई जॉयकुमार सिंह ने पद से इस्तीफा दे दिया है. वहीं इस मामले में प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि मणिपुर में NPP ने अपना समर्थन वापस लिया है, इसके बावजूद भी वहां बीजेपी के पास संख्या बल है.
मणिपुर राजनितिक संकट पर बोले प्रहलाद सिंह पटेल जानें मामला-मणिपुर : संकट में भाजपा सरकार, नौ विधायकों ने वापस लिया समर्थन
बीजेपी MLA के इस्तीफों पर अब तक नहीं हुई कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने बीजेपी विधायकों के त्याग पत्र के बारे में कहा कि बीजेपी विधायकों ने जो त्याग पत्र दिए हैं अब तक उसमें कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में अभी तक राज्यसभा अध्यक्ष ने भी कोई कार्रवाई नहीं की है. उन तीनों विधायकों ने बीजेपी की मेंबरशिप से भी इस्तीफा दिया है. इसके लिए गुरुवार शाम तक का इंतजार कर लीजिए.
कांग्रेस पेश कर सकती है दावा
विधायकों के इस्तीफे के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि मणिपुर में अब कांग्रेस सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है. इस बात पर मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा कि इस बात पर डिबेट की जा सकती है. बीजेपी के विधायकों ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दिया है, इसलिए अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. शाम तक सबको इंतजार करना चाहिए.