भोपाल। लंबे समय से टल रहा शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है. सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक प्रद्युम्न सिंह तोमर मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. जिसको लेकर प्रद्युम्न सिंह तोमर के बंगले पर तैयारियां शुरू हो गई हैं.
मंत्री पद की शपथ लेने से पहले बोले प्रद्युम्न सिंह तोमर, कहा- जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे निभाएंगे - ज्योतिरादित्य सिंधिया
आज शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है, सुबह 11 बजे राजभवन में कार्यवाहक राज्यपाल आनंदीबेन पटेल नेताओं को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ईटीवी भारत से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर निशाना साधा है. प्रद्युम्न सिंह का कहना है कि, कमलनाथ ने पुत्र मोह में कांग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं की बलि चढ़ा दी. उन्होंने कहा कि, बीजेपी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, वह उसे पूरी इमानदारी से निभाएंगे.
हालांकि अभी तक प्रद्युम्न सिंह तोमर के नाम पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बता दें कि प्रद्युम्न सिंह कमलनाथ सरकार में पूर्व खाद्य एंव आपूर्ति मंत्री थे, लेकिन ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस 22 विधायकों के साथ इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हुए थे.