मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

हवा ने रुख बदला, राजधानी में हल्की बूंदाबांदी के आसार - कोहरे का असर

हवा का रुख उत्तर पूर्वी से बदलकर दक्षिण पूर्वी हो गया है, जिसके चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Weather report
मौसम रिपोर्ट

By

Published : Jan 17, 2021, 12:39 PM IST

भोपाल। हवा का रुख बदलने ही मध्य प्रदेश का मौसम भी बदल रहा है, जिसके चलते तापमान में लगातार इजाफा हो रहा है. 24 घंटे में रात का तापमान करीब 2 डिग्री बढ़ गया, जो 14 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है.

मौसम विभाग के अनुसार, सागर में एक चक्रवात बना हुआ है, जिसका असर मध्य प्रदेश में देखने को मिल सकता है. इसके चलते राजधानी में बादल छाने की आशंका जताई जा रही है, जिसके चलते हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.

वीडी विश्वकर्मा, मौसम वैज्ञानिक
उत्तरी प्रदेश में कोहरे का असरग्वालियर चंबल, छतरपुर और सिवनी जिले में कोहरे का असर देखने को मिल सकता है. वहीं प्रदेश के 15 जगहों का टेंपरेचर 5 से 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. भोपाल की बात करें, तो न्यूनतम तापमान 14.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक रहा. मंडला और उमरिया में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details