भोपाल: भोपाल में अश्विनी शर्मा के घर पर आईटी की छापामार कार्रवाई से एमपी की सियासत गर्म है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आईटी की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैं. दिग्विजय सिंह ने कहा है कि आईटी द्वारा राजनीतिक बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है.
IT की कार्रवाई पर गरम सियासत, कांग्रेस ने कहा बदले की कार्रवाई तो बीजेपी ने कमलनाथ का मांगा इस्तीफा
भोपाल में अश्विनी शर्मा के घर पर इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई पर बीजेपी और कांग्रेस आमने सामने हैं. जहां कांग्रेस ने इसे बदले की कार्रवाई बताया है तो वहीं बीजेपी ने सीएम कमलनाथ के इस्तीफे की मांग की है.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि पहले केंद्र सरकार द्वारा चंद्रबाबू नायडू को परेशान किया गया फिर कुमार स्वामी को परेशान किया गया और अब मध्यप्रदेश में परेशान किया जा रहा है. उन्होंने केंद्र सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि उनके द्वारा जो रैलियां निकाली जा रही है उसका पैसा कहां से खर्च किया जा रहा है .
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से इस्तीफे की मांग की है उन्होंने पूछा है कि सीएम कमलनाथ के ओएसडी के घर करोड़ों रूपये कहां से आए हैं. काला धन किसका है..?
गोपला भार्गव ने कहा कि मुख्यमंत्री बताएं कि ओएसडी प्रवीण कक्कड़, निज सचिव राजेन्द्र मिगलानी के यहां से आयकर विभाग की छापेमारी में सूटकेसों में भरे करोड़ो रूपये मिलते हैं. उन्होंने कहा कि एक मुख्यमंत्री के ओएसडी के यहां से छापे में कालेधन का मिलना गंभीर मामला है, जनता समझ सकती है कि यह पैसा किसकी शह और कहां से इकट्ठा किया गया होगा. गोपाल भार्गव ने कहा कि नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री कमलनाथ को अपना इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.