मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Politics of MP : पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के जिन्ना वाले बयान पर सियासत गर्म, अब मंत्री सारंग ने किया पलटवार

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर सियासत गर्म है. वर्मा के बयान पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि नेहरू और जिन्ना ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देश का बंटवारा किया. सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार ने भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया. इसके साथ ही मंत्री सारंग ने पूरी कांग्रेस को कठघरे में खड़ा किया. (Politics heated up on Jinnah statement) (Sajjan Singh Verma statement on Jinnah) (Minister Sarang retaliated on Sajjan statement)

Minister Sarang retaliated on Sajjan statement
मंत्री सारंग ने किया पलटवार

By

Published : Jun 2, 2022, 4:18 PM IST

भोपाल।कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग का कहना है कि नेहरू और जिन्ना ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देश का बंटवारा किया था. गांधीजी नहीं चाहते थे कि देश का बंटवारा हो, लेकिन जिन्ना ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और नेहरू ने भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का बंटवारा किया. वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया, राहुल को नोटिस पर सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार शुरू से ही भ्रष्टाचार का जनक रहा है. राजीव गांधी फाउंडेशन में लगातार हुए.

मंत्री सारंग ने किया पलटवार

सज्जन वर्मा ने ये दिया था बयान :अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा हाल ही में जिन्ना पर दिये बयान के चलते विवादों में हैं. आजादी के देश को बंटवारे को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा था कि जिन्ना ओर नेहरू ने बंटवारा कर देश का भला किया. जिन्ना और नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने अक्ल से देश के दो टुकड़े किये. अब इस बयान पर लगातार सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूरी कांग्रेस पार्टी घेरा है.

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर सियासत गर्म

Nadda in MP : जबलपुर में बूथ समिति की बैठक में जेपी नड्डा ने कार्यकर्ताओं को दिए जीत के मंत्र

मंत्री सारंग ने किया पलटवार :मंत्री सारंग ने कहा कि अब तो कांग्रेस के नेता भी मान रहे हैं कि जिन्ना और नेहरू ने देश का बंटवारा किया है. इन्होंने देश का बंटवारा अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के चलते किया है. जिन्ना पाकिस्तान का राष्ट्रपति बनना चाहते थे और नेहरू भारत का प्रधानमंत्री. इसके चलते उन्होंने देश का बंटवारा किया, जबकि गांधीजी तो ऐसा चाहते ही नहीं थे. बता दें कि मालवा में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक में शामिल होने पहुंचे सज्जन वर्मा ने आरएसएस और बीजेपी पर निशाना साधते हुए ये बातें कहीं. उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस हिंदू मुसलमान का खेल खेल रही हैं. कांग्रेस ने जो विकास किया, उसे बीजेपी बेच रही है.

(Politics heated up on Jinnah statement) (Sajjan Singh Verma statement on Jinnah) (Minister Sarang retaliated on Sajjan statement)

ABOUT THE AUTHOR

...view details