भोपाल।कांग्रेस नेता व पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के बयान पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पलटवार किया है. सारंग का कहना है कि नेहरू और जिन्ना ने अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए देश का बंटवारा किया था. गांधीजी नहीं चाहते थे कि देश का बंटवारा हो, लेकिन जिन्ना ने पाकिस्तान के राष्ट्रपति और नेहरू ने भारत के प्रधानमंत्री बनने के लिए देश का बंटवारा किया. वहीं नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया, राहुल को नोटिस पर सारंग ने कहा कि नेहरू परिवार शुरू से ही भ्रष्टाचार का जनक रहा है. राजीव गांधी फाउंडेशन में लगातार हुए.
सज्जन वर्मा ने ये दिया था बयान :अपने विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रहने वाले मध्यप्रदेश में कांग्रेस नेता सज्जन वर्मा हाल ही में जिन्ना पर दिये बयान के चलते विवादों में हैं. आजादी के देश को बंटवारे को लेकर सज्जन वर्मा ने कहा था कि जिन्ना ओर नेहरू ने बंटवारा कर देश का भला किया. जिन्ना और नेहरू को धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने अक्ल से देश के दो टुकड़े किये. अब इस बयान पर लगातार सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पूरी कांग्रेस पार्टी घेरा है.