भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 16 जनवरी से प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सिंधिया ग्वालियर, गुना-शिवपुरी में लोगों से मुलाकात करेंगे. भोपाल, इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ पीसीसी में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सिंधिया के चार दिवसीय दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं, इसे प्रदेशाध्यक्ष पद की दावेदारी और अप्रैल माह में होने वाले राज्यसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, सिंधिया समर्थक इसे नियमित दौरा बता रहे हैं.
ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 जनवरी को नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, इसके बाद 17-18 जनवरी में गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की पिछोर, कोलारस, शिवपुरी, गुना, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, 18 जनवरी को सिंधिया विदिशा में एसएटीआई कॉलेज की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे और माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय का दौरा करेंगे. भोपाल में माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित पंकज उदास गजल नाइट में हिस्सा लेंगे.