मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सिंधिया के दौरे पर राजनीतिक सुगबुगाहट तेज, समर्थकों ने बताया नियमित दौरा - ज्योतिरादित्य सिंधिया का मप्र दौरान

ज्योतिरादित्य सिंधिया के चार दिवसीय दौरे को राज्यसभा चुनाव और पीसीसी अध्यक्ष के चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है, जबकि सिंधिया समर्थक इसे नियमित दौरा बता रहे हैं.

Jyotiraditya Scindia visits Madhya Pradesh
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो )

By

Published : Jan 7, 2020, 7:14 PM IST

Updated : Jan 7, 2020, 7:39 PM IST

भोपाल। पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आगामी 16 जनवरी से प्रदेश के चार दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सिंधिया ग्वालियर, गुना-शिवपुरी में लोगों से मुलाकात करेंगे. भोपाल, इंदौर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ पीसीसी में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. सिंधिया के चार दिवसीय दौरे को लेकर तरह-तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं, इसे प्रदेशाध्यक्ष पद की दावेदारी और अप्रैल माह में होने वाले राज्यसभा चुनाव से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, सिंधिया समर्थक इसे नियमित दौरा बता रहे हैं.

सिंधिया के दौरे पर सुगबुगाहट

ज्योतिरादित्य सिंधिया 16 जनवरी को नई दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, इसके बाद 17-18 जनवरी में गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की पिछोर, कोलारस, शिवपुरी, गुना, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली और चंदेरी विधानसभा क्षेत्र में कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, 18 जनवरी को सिंधिया विदिशा में एसएटीआई कॉलेज की महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होंगे और माधवराव सिंधिया जिला चिकित्सालय का दौरा करेंगे. भोपाल में माधवराव सिंधिया की स्मृति में आयोजित पंकज उदास गजल नाइट में हिस्सा लेंगे.

19 फरवरी को सिंधिया प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. जहां स्वामी दयानंद सागर महाराज से मुलाकात करेंगे, इसके बाद इंदौर के डेली कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम और अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. सिंधिया के दौरे को लेकर भोपाल जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और सिंधिया समर्थक कृष्णा घाडगे का कहना है कि ये नियमित दौरा है क्योंकि हर माह सिंधिया इस तरह का दौरा करते हैं.

इस दौरे को प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा की दावेदारी से जोड़े जाने के सवाल पर कृष्णा घाडगे कहते हैं कि ये नियमित दौरा है. सिंधिया आज से नहीं पिछले कई सालों से प्रतिमाह चंबल, भोपाल संभाग और मालवा के दौरे करते रहे हैं, इसका प्रदेशाध्यक्ष और राज्यसभा की दावेदारी से कोई संबंध नहीं है.

Last Updated : Jan 7, 2020, 7:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details