भोपाल। दिग्विजय सिंह का भोपाल सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर नाम आने के बाद बीजेपी अब तक अपने गढ़ मानी जाने वाली सीट पर प्रत्याशी भले ही तय नहीं कर पायी है, लेकिन कांग्रेस पर लगातार हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि दिग्विजय सिंह को जानबूझकर कमलनाथ ने भोपाल जैसी कठिन सीट पर फंसा दिया है, ताकि हार के बाद पार्टी में उनके राजनीतिक ग्राफ गिर जाए और करियर पर असर पड़े.
कांग्रेस नहीं चाहती दिग्विजय जीतें, राजनीतिक ग्राफ गिराने की है साजिश: BJP - लोकसभा चुनाव
मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से दिग्विजय सिंह को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सियासी घमासान मचा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पार लगातार वार पलटवार कर रही है.
कांग्रेस भी बीजेपी को जवाब देने में कतई पीछे नहीं है. मध्य प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता का कहना है कि जो लोग मध्य प्रदेश की राजनीति को जानते हैं, वह समझते हैं कि कमलनाथ और दिग्विजय सिंह आपस में दो शरीर और एक जान हैं. दोनों सारी चीजें आपस में सलाह मशविरा करके तय करते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की खुशहाली के लिए और कांग्रेस की बरकत के लिए जो भी योजनाएं बनाते हैं, वह सामने आती हैं.
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि दिग्विजय सिंह भोपाल लोकसभा चुनाव से चुनावी मैदान में हैं, इस बात से बीजेपी हताशा में हैं और उसे उम्मीदवार ढूंढ़ें नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बुरी तरह से फंसी हुई है. कांग्रेस ने यह काम बीजेपी को फंसाने के लिए किया है.