मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल के रेड जोन में रहने वाले पुलिसकर्मी नहीं जाएंगे पुलिस मुख्यालय, लगाई रोक

भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र से बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. वहीं इस इलाके के पुलिसकर्मियों के लिए और अन्य कर्मचारी अधिकारियों के लिए आदेश जारी कर पुलिस मुख्यालय आने पर रोक लगा दी गई है, साथ ही उन्हें वर्क फ्रॉम होम कराए जाने का फैसला किया गया है.

Policemen living in Red Zone will not go to Police Headquarters in bhopal
रेड जोन में रहने वाले पुलिसकर्मी नहीं जाएंगे पुलिस मुख्यालय

By

Published : May 21, 2020, 9:29 AM IST

भोपाल।प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं भोपाल के जहांगीराबाद क्षेत्र कोरोना वायरस का हॉटस्पॉट एरिया बना हुआ है. जिसे रेड जोन में शामिल किया गया है. यहां बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट एरिया घोषित किया गया है. जिसको देखते हुए जहांगीराबाद इलाके में रहने वाले पुलिसकर्मियों को पुलिस मुख्यालय आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. ऐसे पुलिसकर्मियों से वर्क फ्रॉम होम कराया जाएगा.

पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश में कहा गया है कि, ऐसे अधिकारी-कर्मचारी जो जहांगीराबाद रेड जोन कंटेनमेंट क्षेत्र या दूसरे रेड जोन कंटेनमेंट क्षेत्र में रहते हैं, उन्हें पुलिस मुख्यालय कार्यालयों में आगामी आदेश तक आने से प्रतिबंधित किया गया है. ऐसे अधिकारी कर्मचारियों से सरकारी काम उनके निवास से ही कराया जाए.

इसी तरह रेड जोन में रहने वाले वाहन चालकों को भी पुलिस मुख्यालय के कार्यालयों में आने पर रोक लगाई गई है. आदेश में कहा गया है कि, जहांगीराबाद कंटेनमेंट क्षेत्र में रहने वाले पुलिस अधिकारी कर्मचारी और वाहन चालकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने के लिए कहा जाए. अगर इसके बाद भी वे दूसरे स्थान पर शिफ्ट नहीं होते और संक्रमित होते हैं तो उसके लिए वह खुद ही जिम्मेदार होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details