भोपाल। राजधानी भोपाल में कोरोना वॉरियर्स पुलिसकर्मी लगातार लोगों की सेवा में डटे हुए हैं, जिसके चलते वो अपने घर भी नहीं जा पा रहे हैं. उनके रुकने की व्यवस्था होटल में कर दी गई है लेकिन ड्यूटी करते-करते और अपने घर ना जाने के चलते वो स्ट्रेस महसूस करने लगे हैं. जिसके चलते कोहेफिजा थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया ने स्ट्रेस दूर करने का नया तरीका निकाला और कर्मचारियों के साथ डांस किया.
स्ट्रेस फ्री होने के लिए पुलिसकर्मियों ने किया डांस, आला अधिकारी भी थिरकते आए नजर - पुलिस की डांस थेरिपी
राजधानी भोपाल में ड्यूटी करने के बाद स्ट्रेस दूर करने के लिए पुलिस कर्मचारियों ने डांस किया, जिसमें आला अधिकारी भी थिरकते नजर आए.
बता दें कि थाना प्रभारी सुधीर अर्जरिया अपने थाना के पुलिस कर्मचारियों के साथ होटल में डांस करते नजर आए, जिसमें उन्होंने देशभक्ति गाने पर डांस किया. उनके साथ कई पुलिसकर्मी भी डांस करते नजर आए, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन करने में असफल दिखाई दिए. हालांकि ये एक अच्छी पहल मानी जा रही है कि लगातार ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी स्ट्रेस दूर करने के लिए मनोरंजन भी जरूरी है लेकिन मनोरंजन में भी कुछ नियमों का पालन करना जरूरी है.
ऐसा पहली बार नहीं है इससे पहले भी राजधानी के अलावा भी प्रदेश के कई इलाकों में पुलिस अधिकारी औक कर्मचारी कभी स्ट्रेस दूर करने के लिए तो कभी लोगों को समझाने के लिए डांस और गाना गाते नजर आए हैं. लगातार लोगों की सेवा में तत्पर पुलिसकर्मियों के स्ट्रेस दूर करने के लिए पुलिस का ये तरीका बेहद अच्छा है, जिसके जरिए कुछ पल के लिए ही सही पर तनाव से दूर रहा जा सकता है.