भोपाल। राजधानी की बैरसिया थाना पुलिस भी लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती के साथ करा रही है. थाना क्षेत्र में आने वाले सभी गांव और देहात में संदिग्ध लोगों और कंटेनमेंट एरिया में चौकसी भी बरती जा रही है.
पुलिस ने कोरोना वॉरियर्स बनकर किया काम, सीमाओं पर बनाए गए चेक पॉइंट
भोपाल पुलिस लॉकडाउन का पालन पूरी तत्परता के साथ करा रही है, वहीं राजधानी की बैरसिया थाना पुलिस भी लॉकडाउन का पालन पूरी सख्ती के साथ करा रही है. वहीं राजधानी की सीमाओं के पास कई चेक पॉइंट बनाए गए हैं.
पुलिस ने कोरोना वॉरियर्स बनकर किया का
साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का भी बखूबी पालन कराया जा रहा है. बैरसिया थाना प्रभारी अजय मिश्रा ने कहा कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश अनुसार बेरसिया में कानून व्यवस्था बेहतर है. लेकिन सबसे चुनौतीपूर्ण कार्य यह है कि कोराना संक्रमण में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को समझाने की बड़ी चुनौती है.
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के जवान पांच पेट्रोलियम गाड़ी से बैरसिया की सीमा के पास तैनात रहते हैं और सीमाओं के पास कई चेक पॉइंट भी बनाए गए हैं.
Last Updated : Apr 27, 2020, 3:36 PM IST