भोपाल।हनुमान जयंती पर चल समारोह को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है. राजधानी के पुराने भोपाल शहर में शनिवार शाम को निकलने वाले हनुमान जयंती के चल समारोह को लेकर पुलिस ने लगभग पूरी तैयारी कर ली है. शांति समिति के सदस्यों से मुलाकात कर चुकी है. थाना स्तर पर सभी क्षेत्रों में बीट प्रभारी से लेकर आयुक्त स्तर तक के अधिकारी जनता से बातचीत कर चुके हैं. चल समारोह के रूट पर 600 से अधिक पुलिसकर्मी ड्रोन कैमरा के माध्यम से नजर रखेंगे. इसके अलावा हाईराइज बिल्डिंग पर भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया जाएगा.
सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर : शुक्रवार से ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी अति संवेदनशील इलाकों में लगातार दौरा कर रहे हैं. सभी से जनसंवाद कर पूरे आयोजन को शांतिपूर्वक कराने पर जोर है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने पर सख्त एक्शन लिया जाएगा. भोपाल में सोशल मीडिया पर भड़काऊ और अफवाह पोस्ट करने वाले अलग-अलग समुदाय के 5 लोगों पर पुलिस ने धारा 153ए के तहत एफआईआर दर्ज की है और उनकी गिरफ्तारी भी हो चुकी है. थाना हनुमानगंज, मंगलवारा व कटारा हिल्स थाना पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इसमें आरोपी को 3 वर्ष तक की सजा हो सकती है. ऐसे लोगों को सोशल मीडिया से एक साल तक प्रतिबंध कर मोबाइल व कंप्यूटर से दूर रखने के लिए राज्य सुरक्षा अधिनियम की धारा 3 के अंतर्गत पुलिस कमिश्नर द्वारा आदेश जारी किया जा रहा है.