जबलपुर।भाजपा सांसद राकेश सिंह के भतीजे के साथ मारपीट करने का हाई प्रोफाइल मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है. इस पूरे घटनाक्रम को लेकर वेटनरी कॉलेज में पदस्थ डॉक्टरो ने जहां भाजपा नेताओं पर मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं. तो वहीं पुलिस सांसद के भतीजे तनिष्क की शिकायत पर डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है.
जबलपुर सांसद राकेश सिंह के भतीजे के साथ मारपीट का मामला 50 से ज्यादा छात्रों से पुलिस ने की पूछताछ
सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस पर दबाव साफ तौर पर दिख रहा है. यही कारण है कि जबलपुर पुलिस रात को अचानक वेटनरी कॉलेज पहुंची. यहां करीब 50 छात्रों से मामले में पूछताछ की. हालांकि अभी तक पुलिस को कोई बड़ी कामयाबी नहीं मिली है. लेकिन देर रात हुई अचानक इस कार्रवाई के बाद से वेटनरी कॉलेज के विद्यार्थी सदमे में है.
छात्रों की परीक्षा पर पड़ा असर
आज से वेटनरी छात्रों की ऑनलाइन परीक्षा होनी है. पर रविवार की रात हुए इस घटनाक्रम के बाद से छात्रों का छात्रावास में पढ़ाई करना तो दूर वह सो भी नहीं पाए. जानकारी के मुताबिक देर रात को करीब 50 जिन छात्रों को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया था. उसमें से तीन संदेही छात्रों को रोक कर बाकी सभी को छोड़ दिया गया है.
क्या था पूरा मामला ?
रविवार की रात सांसद राकेश सिंह के भतीजे तनिष्क एक अन्य रिश्तेदार के साथ सिविल लाइन क्षेत्र से जब अपने घर जा रहे थे. तभी वेटनरी कॉलेज के डॉक्टर तोमर की कार से उनकी टक्कर हो गई. जिसके बाद तनिष्क और डॉ तोमर का विवाद हो गया. विवाद में जहां डॉक्टर की तरफ से छात्र मौके पर पहुंच गए. तो वहीं खबर लगते ही भाजपा नेता तनिष्क के पास पहुंच गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई.