मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

21 अक्टूबर को मनाया जाएगा पुलिस स्मृति दिवस, जवानों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल - Jawans did flower dress rehearsal

राजधानी भोपाल के लाल परेड मैदान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा. जिसके लिए परेड की रिहर्सल शुरू हो गई है. पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि रहेंगे.

पुलिस स्मृति दिवस का जवानों ने किया फुल ड्रेस रिहर्सल

By

Published : Oct 19, 2019, 11:16 AM IST

Updated : Oct 19, 2019, 2:31 PM IST

भोपाल। राजधानी के लाल परेड मैदान में 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस मनाया जाएगा. जिसकी तैयारियों को लेकर शहीद स्मारक पर शहीद स्मृति परेड की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई. इस दौरान भोपाल आईजी, डीआईजी और पुलिस विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे. 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के मौके पर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे.

जवानों ने की फुल ड्रेस रिहर्सल

पुलिस स्मृति दिवस जवानों की शहादत की याद में मनाया जाता है. इस बार देश भर में कुल 292 पुलिस जवान शहीद हुए हैं, जिनमें 2 जवान मध्यप्रदेश के भी शामिल हैं. इनमें भिंड जिले से प्रधान आरक्षक उमेश बाबू और श्योपुर जिले से आरक्षक बृजेश रावत ड्यूटी के दौरान शहीद हुए थे. 21 अक्टूबर को इन जवानों की शहादत को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी जाएगी, साथ ही शहीदों के परिजनों का सम्मान भी किया जाएगा.

Last Updated : Oct 19, 2019, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details