भोपाल। मध्य प्रदेश में लॉकडाउन में राहत मिलने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसको लेकर अब पुलिस मुख्यालय भी सख्त हो गया है. अब जिलों में कोरोना संक्रमण फैला तो इसके जिम्मेदार जिले के एसपी होंगे. DGP विवेक जौहरी ने पत्र लिखकर सभी एसपी और पुलिस इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं कि मैदानी स्तर पर कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाएं.
जिले में कोरोना संक्रमण फैलने के जिम्मेदार होंगे SP, पुलिस मुख्यालय ने जारी किया आदेश - कोरोना गाइडलाइन पुलिस एमपी
पुलिस मुख्यालय प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा देखते हुए सख्त हो गया है. DGP विवेक जौहरी ने पत्र लिखकर सभी एसपी और पुलिस इकाइयों को निर्देश जारी किए हैं कि मैदानी स्तर पर कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन सख्ती से करवाएं.
पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी और सभी पुलिस इकाइयों के मुखिया को पत्र लिखकर दिशा निर्देश जारी किए हैं. पत्र में लिखा गया है कि सभी एसपी अपने जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव की गाइडलाइन का पालन कराएं. DGP के पत्र के बाद पुलिस अफसरों के बीच हड़कंप मच गया है. निर्देश के बाद सभी एसपी गाइडलाइन का मैदानी स्तर पर पालन कराने में जुट गए हैं.
पुलिस मुख्यालय से जारी पत्र में कहा गया है कि इसके बाद कोरोना वायरस फैलने पर एसपी जवाबदेह होंगे और लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि मध्य प्रदेश में खासतौर पर भोपाल-इंदौर में कोरोना ड्यूटी के दौरान कई पुलिसकर्मी और उनके परिवारों के सदस्य संक्रमित हो गए थे. वहीं कुछ पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की कोरोना से मौत भी हुई है.
पुलिसकर्मियों के लिए कोरोना से बचाव के लिए ये है गाइडलाइन
- पुलिसकर्मियों को प्रीवेंटिव मेडिसिन लेना चाहिए.
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
- मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करें.
- कार्यस्थल और वाहनों का सेनिटाइजेशन करें.
- वर्दी साफ रखें और रोजाना धोएं.
- कंटेनमेंट एरिया और कोविड-19 अस्पतालों में बिना पीपीई किट के ड्यूटी न करें.
- मैस में बर्तन और खाद्य सामग्री को सही ढंग से सेनिटाइज करें.