मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ड्रग्स माफिया पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एक सप्ताह में 50 लाख का नशीला पदार्थ किया जब्त

पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कार्रवाई कर 50 लाख से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स जब्त की हैं. इसमें ब्राउन शुगर, एमडी, एमए समेत गांजा और चरस की बड़ी खेप भी क्राइम ब्रांच के हाथ लगी है.

By

Published : Jan 6, 2020, 5:18 PM IST

seized-drugs-worth-more-than-50-lakhs-bhopal
50 लाख से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स जब्त

भोपाल। राजधानी भोपाल में पुलिस ने पिछले एक सप्ताह में ड्रग माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए से ज्यादा का नशीला पदार्थ जब्त किया है. पुलिस ने कुल 12 बड़ी कार्रवाई की है.

50 लाख से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स जब्त

क्राइम ब्रांच के एएसपी निष्चल झारिया ने बताया कि, पिछले 1 हफ्ते में क्राइम ब्रांच ने नारकोटिक्स की 12 कार्रवाई की है, जिसमें 50 लाख से ज्यादा की कीमत के ड्रग्स जब्त की हैं. इसमें ब्राउन शुगर, एमडी, एमए समेत गांजा और चरस की बड़ी खेप भी क्राइम ब्रांच ने पकड़ी है.

नशे का ये सामान भोपाल में कहां से लाया जाता था, इसको लेकर फिलहाल जांच चल रही है. जहां से आरोपी ड्रग्स लेकर आते थे, उस चेन को भी क्राइम ब्रांच ट्रेस कर रही है. साथ ही एएसपी ने बताया कि, आने वाले समय में भी ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ क्राइम ब्रांच ऐसी ही कार्रवाई करता रहेगा. आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे हो सकते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details