भोपाल। राजधानी की खजूरी पुलिस ने भागे हुए हत्या के आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. बता दें कि आरोपी ने रायसेन के खेजड़ा में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद वह रायसेन जेल में सजा काट रहा था. आरोपी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हमीदिया में भर्ती कराया गया था, जिसके बाद वह फरार हो गया था.
हमीदिया अस्पताल से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Hamidia Hospital
बीते दिनों हमीदिया अस्पताल से भागे हुए हत्या के आरोपी और कोरोना पॉजिटिव पाए गए युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. खजुरी सड़क पुलिस ने आरोपी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है.
हमीदिया अस्पताल से भागे हत्या के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दरअसल दो दिन पहले आरोपी रात करीब 10 बजे डॉक्टरों और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठने शुरू हो गए थे. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए अधिसूचना जारी कर दी थी. जिसके बाद मंगलवार को आरोपी को खजूरी सड़क पुलिस ने धर दबोचा. बता दें कि आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिसके बाद वह अस्पताल से फरार हो गया था.