साइबर पुलिस ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला जालसाज दंपति की दी जानकारी
मध्यप्रदेश के साथ- साथ देशभर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साइबर पुलिस ने एक ऐसे दंपत्ति को गिरफ्तार किया है जो अब तक न जाने कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. जिसके बाद अब सभी राज्यों को पत्र लिखकर इस दंपति के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि इनसे संबंधित सभी मामलों की खुलासा हो सके.
साइबर पुलिस ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला जालसाज दंपति की दी जानकारी
भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर अब राज्य साइबर सेल सभी राज्यों की साइबर पुलिस को पत्र लिखने जा रही. दरअसल साइबर पुलिस ने हाल ही में जॉब फ्रॉड करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने देशभर में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले- भाले बेरोजगार युवकों को लाखों रुपए का चूना लगाया है.