मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

साइबर पुलिस ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला जालसाज दंपति की दी जानकारी

मध्यप्रदेश के साथ- साथ देशभर में ऑनलाइन ठगी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. साइबर पुलिस ने एक ऐसे दंपत्ति को गिरफ्तार किया है जो अब तक न जाने कितने लोगों को अपनी ठगी का शिकार बना चुका है. जिसके बाद अब सभी राज्यों को पत्र लिखकर इस दंपति के बारे में जानकारी दी जा रही है, ताकि इनसे संबंधित सभी मामलों की खुलासा हो सके.

साइबर पुलिस ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला जालसाज दंपति की दी जानकारी

By

Published : Aug 29, 2019, 7:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में लगातार ऑनलाइन फ्रॉड के कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसको लेकर अब राज्य साइबर सेल सभी राज्यों की साइबर पुलिस को पत्र लिखने जा रही. दरअसल साइबर पुलिस ने हाल ही में जॉब फ्रॉड करने वाले दंपत्ति को गिरफ्तार किया है, इनसे पूछताछ में पता चला है कि उन्होंने देशभर में नौकरी दिलाने के नाम पर भोले- भाले बेरोजगार युवकों को लाखों रुपए का चूना लगाया है.

साइबर पुलिस ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला जालसाज दंपति की दी जानकारी
जानकारी के मुताबिक ये दंपत्ति कभी एटीएम ब्लॉक होने के नाम पर तो कभी नौकरी दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगों को ठगने का काम करते थे, जिसके बाद अब मध्यप्रदेश साइबर पुलिस सभी राज्यों की साइबर पुलिस को पत्र लिख रही है और उन्हें इस जालसाजी के बारे में सूचना दे रही है, माना जा रहा है कि मध्यप्रदेश के अलावा आरोपियों ने उत्तर प्रदेश राजस्थान आंध्र प्रदेश और बिहार समेत कई राज्यों में इसी तरह नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की हैजाल साजी करने वाले इस दंपत्ति के साथ दो और महिलाएं भी शामिल हैं, मध्यप्रदेश साइबर पुलिस की टीमें सरगर्मी से इन दोनों महिलाओं की तलाश कर रही हैं. साइबर पुलिस ऐसी कई वेबसाइट और समाचार पत्रों में छपने वाले नौकरी के इश्तरहारों की भी बारीकी से मॉनिटरिंग कर रही है, जो नौकरी के नाम पर देश और प्रदेश के युवकों को लाखों रुपए का चूना लगाने का काम कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details