मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो साल की मासूम को पड़ोसन ने पानी में डुबोकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार - एमपी न्यूज

भोपाल में पिछले दिनों हुई मासूम की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी कोई और नहीं बल्कि मासूम के पड़ोस में रहने वाली महिला है. पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

भोपाल पुलिस

By

Published : Sep 12, 2019, 4:41 PM IST

Updated : Sep 12, 2019, 6:55 PM IST

भोपाल। हबीबगंज थाना क्षेत्र में हुई दो साल की मासूम की हत्या के मामले में पुलिस ने उसी के पड़ोस में रहने वाली एक महिला को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पड़ोस में रहने वाली अनुषा पाल ने बदले की भावना के चलते मासूम को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.

दो साल की मासूम को पड़ोसन ने उतारा मौत के घाट

राजधानी भोपाल में लगातार हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. भोपाल के पीसी नगर में एक 2 साल की मासूम का शव बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस और एफएसएल की टीम ने पाया कि आरोपी ने मासूम का मुंह दबाकर और पानी में डुबोकर हत्या कर दी थी. तहकीकात में पुलिस ने पाया कि मासूम की हत्या उसी के पड़ोस में ही रहने वाली महिला ने ही की है.

पुलिस के मुताबिक अनुषा ने बच्ची को चॉकलेट और बिस्किट का लालच देकर अपने पास बुलाया, फिर उसे सुनसान जगह पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी. महिला ने बदले की भावना से वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी अनुषा पाल और बच्ची के परिजनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के चलते आरोपी ने मासूम को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि पुलिस अब तक भी यह साफ नहीं कर पाई है कि दोनों के बीच किस बात को लेकर विवाद था. फिलहाल पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने एक महीने के अंदर आरोपी अनुषा को सजा दिलवाने का दावा किया है.

Last Updated : Sep 12, 2019, 6:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details