भोपाल।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद भोपाल पुलिस सक्रिय हो गई है. लोगों के साथ जमीन के नाम पर धोखाधड़ी और मादक पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में पुलिस ने एक प्लॉट को तीन लोगों के बेचने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसके अलावा क्राइम ब्रांच ने तीन गांजा तस्करों को पकड़ा है.
एक प्लॉट 3 लोगों को बेचने का मामला
राजधानी के छोला थाना इलाके में प्लॉट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक व्यक्ति ने एक ही प्लॉट को तीन अलग-अलग लोगों को बेच दिया और 17 लाख रुपए की धोखाधड़ी की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक जहांगीराबाद में रहने वाले विनोद सिंह ठाकुर और गोविंदपुरा निवासी अखिलेश द्विवेदी ने थाने आकर संयुक्त शिकायत की थी, कि माहोली गांव निवासी नंदकिशोर लोधी ने एक ही प्लॉट को दोनों को बेचा है. नंद किशोर ने वर्ष 2017 में 7 लाख में माहोली स्थित प्लॉट अखिलेश को बेचा था. जिसकी विधिवत रजिस्ट्री भी कराई गई थी. 2020 में पैसे के लालच में नंदकिशोर ने बेचा जा चुका वही प्लॉट पांच लाख में विनोद सिंह को भी बेच दिया. इसके पांच माह बाद नंद किशोर ने वही प्लॉट रायसेन निवासी हीरालाल जाटव को भी बेच दिया. पुलिस ने जांच करने के बाद आरोपी नंदकिशोर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
लोगों को सस्ती भूमि बेचने के लालच दे रहे भूमाफिया