भोपाल। राजधानी के कमला नगर थाना क्षेत्र में एक युवक के सिर पर डंडा मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें एक नाबालिक और पांच बालिक आरोपी हैं. वहीं मामले में अभी एक आरोपी फरार चल रहा है.
पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि बीते दिनों सभी एक साथ मिलकर जुआ खेल रहे थे, उसी दौरान इनमें विवाद हो गया और दोनों तरफ की भिड़ंत में युवक के सर पर ठंडा लग गया. जिसके चलते उसे आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान 2 दिन बाद उसकी मौत हो गई.