भोपाल।हनुमानगंज पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 10 लाख का माशरूका और एक बाइक बरामद किया है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो आरोपियों को पकड़ा था, जिसके बाद पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो उन्होंने अपना जूर्म कबूल कर लिया.
हनुमानगंज पुलिस के शिकंजे में सात शातिर, 10 लाख का मशरूका बरामद - Hanumanganj Police arrested 7 thieves
हनुमानगंज पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने करीब 10 लाख का मशरूका और एक बाइक भी बरामद किया है.
हनुमानगंज पुलिस कुछ दिनों पहले चेकिंग के दौरान बाइक सवार एक महिला और एक युवक को पकड़ा था. जब पुलिस ने उन्हें पकड़ा तो महिला बैग फेंककर भागने लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. जिसके बाद पूछताछ में उसने राजधानी भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्र में 13 जगह पर चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की. साथ ही उनके पांच और साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
इस मामले में मुख्य आरोपी इरफान नंगे पर 67 मामले दर्ज हैं. जो चोरी-डकैती सहित अन्य मामलों में आरोपी है. लगातार कई दिनों से पुलिस इस गिरोह की तलाश में थी. एसपी मुकेश कुमार श्रीवास का कहना है कि इन पर पीआर लिया जाएगा, जिससे बड़ा खुलासा हो सकता है.