मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी में पुलिस की धरपकड़ तेज, वाहन चोर और जुआरियों को किया गिरफ्तार

लॉकडाउन खुलते ही सक्रिय हुए अपराधियों को पकड़ने के लिए अब भोपाल पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है. इसी के चलते राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है तो वहीं कुछ सटोरियों को भी पकड़ा है.

Police arrested 6 gamblers
पुलिस ने 6 जुआरियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 6, 2020, 4:42 AM IST

भोपाल। राजधानी के निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस ने दो वाहन और चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पांच टू व्हीलर वाहन बरामद किए हैं. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वहीं पुलिस ने उनके पास से 4.50 लाख का मसरुका बरामद किया है. एक अन्य कार्रवाई में भोपाल की तलैया थाना पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किए बाइक चोर

राजधानी भोपाल में लॉक डाउन खुलते ही अब जुआरी और सटोरी सक्रिय हो गए हैं, इनकी धरपकड़ करने के लिए अब पुसिल ने ताबड़तोड़ कार्रवाईयां शुरू कर दी हैं. इसी के चलते भोपाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलग-अलग थाना क्षेत्र में लगभग 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को भी गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने लगभग 29 सौ रुपये की नगदी बरामद की है.

पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है, इन कार्रवाईयों को लेकर पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ में बड़े खुलासे भी हो सकते हैं. इन चोरों को पकड़ने वाली टीम की कार्यशैली खुश होकर पुलिस अधीक्षक ने इनाम भी घोषित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details