भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद भू-माफिया संगठित अपराधों में संलिप्त लोगों पर पूरे प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में भी लगातार माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. अवैध तरीके से बनाए गए भू-माफियाओं के मकान, फार्म हाउस, सिनेमाघरों सहित निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण की टीम और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस भी सम्मिलित है.
एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि, पुलिस को जनता भू-माफियाओं के बारे में जानकारी दें, जिससे कि पुलिस कार्रवाई कर सके. यदि पुलिस नहीं पहुंच रही है, तो नगर निगम या किसी भी सरकारी विभाग में माफियाओं के खिलाफ शिकायत की जा सकती है. संगठित अपराध में लिप्त लोगों की भी शिकायत जनता कर सकती है. उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.