मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई, पुलिस ने जनता से की माफियाओं के नाम बताने की अपील

भोपाल में लगातार भू- माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि, पुलिस को जनता भू-माफियाओं के बारे में जानकारी दें, जिससे कि पुलिस कार्रवाई कर सके.

reveal the names of mafias in bhopal
भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

By

Published : Jan 22, 2020, 2:50 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशों के बाद भू-माफिया संगठित अपराधों में संलिप्त लोगों पर पूरे प्रदेश भर में कार्रवाई की जा रही है. राजधानी में भी लगातार माफियाओं पर कार्रवाई जारी है. अवैध तरीके से बनाए गए भू-माफियाओं के मकान, फार्म हाउस, सिनेमाघरों सहित निर्माण पर भी कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण की टीम और नगर निगम की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस भी सम्मिलित है.

भू-माफियाओं पर होगी सख्त कार्रवाई

एसपी संपत उपाध्याय ने बताया कि, पुलिस को जनता भू-माफियाओं के बारे में जानकारी दें, जिससे कि पुलिस कार्रवाई कर सके. यदि पुलिस नहीं पहुंच रही है, तो नगर निगम या किसी भी सरकारी विभाग में माफियाओं के खिलाफ शिकायत की जा सकती है. संगठित अपराध में लिप्त लोगों की भी शिकायत जनता कर सकती है. उस पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

भोपाल में पुलिस अभी तक कई मकान, दुकान, रेस्टोरेंट जमींदोज कर चुकी है. राजधानी में सिनेमाघर को भी तोड़ दिया गया है. जिस भी संस्थान की लीज खत्म हो गई है, उस पर भी कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि, वो भी पुलिस को अपराधियों और माफियाओं के विषय में जानकारी दें.

वहीं पुलिस ने कहा कि, हमने कोई भी रेडीमेड लिस्ट तैयार नहीं की है, जैसे ही जनता से कोई जानकारी मिलती है, हम उस पर कार्रवाई कर देते हैं. वहीं पुलिस ने गृह निर्माण सोसायटी पर भी एफआईआर दर्ज कर ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details