मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में कोरोना का कहर, जहांगीराबाद इलाका एक बार फिर सील

राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दस दिन का पूर्ण लॉकडाउन है, लेकिन मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है, आज भी 177 मरीज भोपाल में पॉजिटिव पाए गए हैं.

Jahangirabad area once again sealed
कोरोना का कहर जारी

By

Published : Jul 27, 2020, 4:16 PM IST

भोपाल।राजधानी में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए दस दिन का पूर्ण लॉकडाउन लगा हुआ है, आज लॉकडाउन का तीसरा दिन है, लेकिन मरीजों की संख्या कम होने की बजाय बढ़ती जा रही हैं, आज भी 177 मरीज भोपाल में पॉजिटिव पाए गए हैं.

जहांगीराबाद इलाका एक बार फिर सील

वहीं कोरोना के मामले में भोपाल का जहांगीराबाद सबसे हॉटस्पॉट इलाका बना हुआ है. एक महीने पहले भी इस इलाके को सील कर बड़ी संख्या में लोगों की जांच की गई थी. उस वक्त प्रशासन ने इस पर काबू पाया था, लेकिन एक बार फिर यहां की स्थिति आउट ऑफ कंट्रोल होती जा रही है. जहांगीराबाद से लगातार मरीज सामने आ रहे हैं. इसके बाद पूरे इलाके में बैरिकेडिंग कर दी गई है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है. किसी भी बाहर के व्यक्ति को अंदर आने नहीं दिया जा रहा है और ना ही किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details