मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगा नाबालिग से दुष्कर्म और हत्या के आरोपियों का मामला, सीएम ने दिए निर्देश - नागदा

मध्यप्रदेश पुलिस इन दिनों मुख्यमंत्री के निर्देश पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी बीच मुख्यमंत्री ने एक बार फिर पुलिस को निर्देश देते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में बच्ची के साथ दरिंदगी के मामले में आरोपियों को सख्त सजा दिलाई जाए.

Police actively working on the instructions of the Chief Minister
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सक्रियता से काम कर रही पुलिस

By

Published : Jul 23, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Jul 23, 2020, 10:28 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में तीन वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और मौत की घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि इस घटना की तत्परता से कड़ी जांच की जाए और प्रकरण फास्टट्रैक अदालत में चलाकर आरोपी को कड़ा से कड़ा दंड दिलाया जाए. बता दें कि इन दिनों प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में महिला अपराध के अलावा कई मामलों में पुलिस सक्रीयता से काम कर रही है.

मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में माफियाओं, गुंडो और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाए. बेटियों पर हो रहे अत्याचार पूरी मानवता के खिलाफ हैं. ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ने 13 जुलाई और 20 जुलाई को कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी और कलेक्टर को माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि किसी भी जिले में कार्रवाई होने में लापरवाही होती है, तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे.

प्यारे मियां का किया पर्दाफाश

पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बड़े सफेदपोश बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग बालिकाओं के साथ आपराधिक कृत्य करने वाले सफेदपोश कथित पत्रकार प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. उसकी तत्काल गिरफ्तारी हुई और अतिक्रमण पर बनाई उनकी सम्पत्तियों को धराशायी किया गया. आरोपी के खिलाफ जितने अन्य मामले थे, उनकी भी जांच सख्ती से की जा रही है.

सलमान लाला का मकान किया ध्वस्त

माफियाओं के खिलाफ अभियान में 23 जुलाई को नागदा में बदमाश सलमान लाला के अवैध रूप से निर्मित मकान को नगर पालिका द्वारा ध्वस्त कर दिया. नागदा में आरोपी का आतंक था, इसके खिलाफ शिकायत करने में भी लोग डरते थे. सलमान के खिलाफ हत्या का प्रयास, मारपीट, अड़ीबाजी, अवैध वसूली सहित कई गंभीर अपराध पंजीबद्ध हैं. सलमान का नागदा क्षेत्र में आतंक बताया जाता था. पुलिस के माफिया विरोधी अभियान में उसकी सम्पत्तियां ध्वस्त करने से क्षेत्र की जनता में एक अच्छा संदेश गया है. लोगों में यह भरोसा मजबूत हुआ है कि गुंडे बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई में शासन चूकेगा नहीं.

3.1 टन डोडाचूरा बरामद

मंदसौर में कुख्यात तस्कर अब्दुल की डोडा चूरा की तस्करी पकड़ने में सफलता हासिल हुई है. रहीमगढ़ सुवासरा रोड पर एक ट्राले की जांच में 3.1 टन डोडाचूरा 155 बोरी में पकड़ा गया, जिसे गेहूं की बोरियों के बीच छुपाकर रखा गया था. मामले में पटियाला निवासी आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया था. डोडाचूरा तस्करी के अपराध में कुख्यात फरार तस्कर अब्दुल का माल होने पर उसे आरोपी बनाया गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. भोपाल पुलिस ने 22 जुलाई को इनामी बदमाश शेखर लोधी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर कई अपराध दर्ज हैं. पुलिस को इसकी तलाश थी, साथ ही आरोपी पर 25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित था.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस को फ्री-हैंड देते हुए निर्देश दिए हैं कि ड्रग्स का धंधा करने वाले, संपत्ति हड़पने वाले, सहकारी माफिया, चिटफंड कंपनी, राशन की काला-बाजारी, मिलावट-खोरी, आदतन अपराधी, अतिक्रमणकारी और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. माफियाओं के खिलाफ इस अभियान की पुलिस महानिदेशक स्तर पर समीक्षा के भी निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Jul 23, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details