भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिंदवाड़ा में तीन वर्षीय बालिका के साथ बलात्कार और मौत की घटना में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को पुलिस महानिदेशक को निर्देशित किया कि इस घटना की तत्परता से कड़ी जांच की जाए और प्रकरण फास्टट्रैक अदालत में चलाकर आरोपी को कड़ा से कड़ा दंड दिलाया जाए. बता दें कि इन दिनों प्रदेशभर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में महिला अपराध के अलावा कई मामलों में पुलिस सक्रीयता से काम कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा, प्रदेश में माफियाओं, गुंडो और असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाए. बेटियों पर हो रहे अत्याचार पूरी मानवता के खिलाफ हैं. ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री ने 13 जुलाई और 20 जुलाई को कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए माफियाओं के विरुद्ध अभियान चलाने के निर्देश दिए थे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने एसपी और कलेक्टर को माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे. मुख्यमंत्री ने ये भी कहा था कि किसी भी जिले में कार्रवाई होने में लापरवाही होती है, तो इसके लिए कलेक्टर और एसपी जिम्मेदार होंगे.
प्यारे मियां का किया पर्दाफाश
पुलिस प्रशासन द्वारा चलाये जा रहे अभियान में बड़े सफेदपोश बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. नाबालिग बालिकाओं के साथ आपराधिक कृत्य करने वाले सफेदपोश कथित पत्रकार प्यारे मियां के खिलाफ पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई की. उसकी तत्काल गिरफ्तारी हुई और अतिक्रमण पर बनाई उनकी सम्पत्तियों को धराशायी किया गया. आरोपी के खिलाफ जितने अन्य मामले थे, उनकी भी जांच सख्ती से की जा रही है.