भोपाल। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर शिवराज सरकार (Shivraj Government) 15 नवंबर को प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने जा रही है. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शिरकत करेंगे. बताया जा रहा है पीएम लगभग तीन घंटे भोपाल में रहेंगे. अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती पर जंबूरी मैदान में आयोजित इस जनजातीय महासम्मेलन (Tribal General Conference) आयोजन में प्रदेश भर के करीब 2 लाख आदिवासियों को लाने की तैयारी है. इस दौरान पीएम मोदी पुननिर्मित वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन (Habibganj Railway Station) का लोकार्पण कर देश को समर्पित करेंगे.
जनजातीय महासम्मेलन में भाग लेने के लिए 15 नवंबर को भोपाल आएंगे पीएम मोदी, हबीबगंज रेलवे स्टेशन का करेंगे लोकार्पण
जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल पहुंचेंगे. यहां कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद वर्ल्ड क्लास हबीबगंज रेलवे स्टेशन का लोकार्पण करेंगे.
कार्यक्रम में 2 लाख आदिवासी होंगे शामिल
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि जनजातीय गौरव दिवस का कार्यक्रम भोपाल के जंबूरी मैदान में हाेगा. इसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ करीब 2 लाख आदिवासियों के बैठने का इंतजाम किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें दोपहर 12 से 2 बजे तक कार्यक्रम में रहेंगे. यहां स्व सहायता समूह के उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगाई जा ही है, जिसका अवलोकन प्रधानमंत्री खुद करेंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी यहां करीब 20 से 25 मिनट का भाषण देंगे. इससे पहले राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भाषण होगा.
प्रधानमंत्री के आगमन से पहले फिल्म गायक कैलाश खेर व चेन्नई पारंपरिक मांदल पर शिवमणि की प्रस्तुति भी होगी. मोदी यहां से दोपहर 2 बजे हबीबगंज स्टेशन रवाना हो जाएंगे. सोलर ऊर्जा के उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य सरकार ऊर्जा साक्षरता मिशन प्रारंभ करने जा रही है. इसका शुभारंभ पीएम मोदी करेंगे.